Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena kapoor tabu and kriti sanon starrer film crew netflix premiere date and time read here

करीना कपूर तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू इस दिन नेटफ्लिक्स पर हो रही है प्रीमियर, जानिए डेट और टाइम

  • एयरहोस्टेज बनी करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 May 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू ने ऑडियंस को जबरदस्त एंटरटेन किया है। साथ ही कमाई के मामले में भी ये फिल्म किसी से पीछे नहीं रही। बिना किसी बड़े मेल एक्टर के क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से डबल कमाई कर धमाका कर दिया है। अब ये फिल्म OTT पर रिलीज़ के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक क्रू 24 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। जो लोग फिल्म थिएटर में नहीं देख पाए अब उन्हें घर बैठ कर क्रू देखने में मज़ा आने वाला है।

नेटफ्लिक्स पर हो रही है प्रीमियर

फीमेल सेंट्रिक फिल्म क्रू तीन एयरहोस्टेज की कहानी है जो अपनी बोरिंग जॉब से परेशान हो गई हैं और उन्हें पैसा कमाने के लिए गैर-क़ानूनी काम करना पड़ता है। करीना, तब्बू और कृति जैसी एक्ट्रेसेज ने इस फिल्म में अपनी शानदार परफॉरमेंस दी है। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा के छोटे किरदारों ने कहानी को और ज्यादा मज़ेदार बना दिया। 24 मई को नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है फिल्म। हालांकि, अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

क्रू कलेक्शन

तीन महिलाओं पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी को निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखा है। राजेश कृष्णन ने डायरेक्शन की कमान संभाली है। फिल्म को एकता कपूर ने माँ शोभा कपूर, अनिल कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया जो 29 मार्च को थिएटर में रिलीज़ हुई थी। क्रू की कमाई और बजट की बात करें तो 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने देश में करीब 84 करोड़ और दुनिया भर में कुल 149 करोड़ का बिज़नस किया है। अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर कैसा रिएक्शन मिलता है ये देखने का इंतजार हो रहा है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें