Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkareena kapoor singham again interview says deepika padukone ranveer singh yet to thank her for not doing ram leela

Kareena Kapoor in Singham Again: 'दीपिका और रणवीर ने आज तक नहीं बोला थैंक्यू', करीना कपूर ने क्यों कही ये बात

राम लीला के सेट पर रणवीर और दीपिका की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। दीपिका से पहले यह फिल्म करीना कपूर को ऑफर हुई थी। अब इसी को लेकर करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बातचीत की है। आइए जानते हैं क्या बोलीं 'बेबो'।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 April 2024 01:51 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द ही 'सिंघम अगेन' में एक्टिंग करती नजर आएंगी। इस फिल्म में करीना कपूर के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रौफ और अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे। हाल ही में, करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात की। इसी के साथ, करीना कपूर ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी पर भी बात की।

करीना बोलीं, अभी तक दीपिका और रणवीर ने उन्हें नहीं दिया धन्यवाद

बीबीसी एसिया नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में मजाक करते हुए करीना कपूर ने कहा कि आज तक रणवीर और दीपिका ने उन्हें राम लीला में काम नहीं करने के लिए धन्यवाद नहीं दिया है। करीना कपूर एक बार पहले बता चुकी हैं कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलील राम लीला' में वो काम करने वाली थीं, लेकिन शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी। जिसके बाद फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था. राम लीला के सेट पर ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।

"मैं तकदीर में विश्वास करती हूं"

इंटरव्यू में जब करीना से पूछा गया कि क्या दीपिका-रणवीर ने उन्हें भंसाली की फिल्म से पीछे हटने के लिए धन्यवाद दिया, तो उन्होंने कहा, "मैं तकदीर में विश्वास करती हूं, और मेरा मानना ​​​​है कि आपके जीवन में जो कुछ भी होना है वह किसी चीज के जरिए होगा। सब कुछ सितारों में लिखा है और सब कुछ हर किसी के लिए नहीं लिखा है।"

इससे पहले करीना कपूर ने इस बात का खुलासा किया था कि देवदास में उनके जगह पर ऐश्वर्या राय को कास्ट करने के बाद वे भंसाली के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा था कि जो उन्होंने (संजय लीला भंसाली) मेरे साथ किया वो गलत था। उन्होंने देवदास के लिए मेरा स्क्रीनटेस्ट लिया था, मुझे साइनिंग अमाउंट भी दे दिया था और उसके बाद उन्होंने फिल्म में किसी और को कास्ट कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें