Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena kapoor shares cryptic post after her exit from yash starrer toxic read

करीना कपूर ने पैसों की वजह से छोड़ दी यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक? क्रिप्टिक पोस्ट में दिखा सच

  • करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखे कैप्शन को यश के साथ फिल्म टॉक्सिक छोड़ने का कारण माना जा रहा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर और KGF स्ट्रा यश को साथ फिल्म टॉक्सिक में देखने का इंतजार कर रहे फैंस का सपना टूट चुका है। हाल में खबर आई थी कि डेट्स के चलते बेबो ने अपने करियर की बड़ी फिल्म छोड़ दी है। अब करीना के इंस्टाग्राम के क्रिप्टिक पोस्ट से टॉक्सिक से बाहर होने की वजह का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं लग रहा है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें पैसों से जुड़ी बात की गई है। तो क्या एक्ट्रेस ने अपनी फीस की वजह से ये फिल्म छोड़ दी है?

करीना ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है ‘ये जाना पहचाना क्यों लग रहा है।’ दरअसल, एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर किया है इसमें लिखा हुआ, ‘मुझे बार-बार देखे जाने की कोई इच्छा नहीं है। मैं पैसे पाना और नज़रों से दूर रहना पसंद करती हूं।’ करीना के इस पोस्ट को फैंस फिल्म टॉक्सिक से बाहर होने की वजह मान रहे हैं।

Kareena's post

नयनतारा होंगी टॉक्सिक की हीरोइन

करीना के टॉक्सिक से बाहर होने के बाद मेकर्स ने नई हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है। हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म के लिए नयनतारा से संपर्क किया गया है। हालांकि, एक्ट्रेस या मेकर्स ने कोई पुष्टि नहीं की है। टॉक्सिक एक जबरदस्त एक्शन फिल्म होने वाली है जिसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे हैं।

KGF चैप्टर 3 कन्फर्म

दूसरी तरफ यश स्टारर फिल्म KGF चैप्टर 3 की भी पुष्टि हो गई है। डायरेक्टर प्रशांत नील ने कन्फर्म कर दिया है कि तीसरे चैप्टर की स्क्रिप्ट तैयार है। शूटिंग से जुड़ी जानकारी जल्द सामने आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें