Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor Reaction At The Mention Of Shahid Goes Viral

करीना कपूर के सामने ‘शाहिद’ का हुआ जिक्र, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन की वीडियो हो रहा वायरल

करीना कपूर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना, शाहिद का जिक्र सुनकर रिएक्ट करती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर खान की अगली मूवी 'द बकिंघम मर्डर्स' रिलीज होने के लिए तैयार है। मंगलवार को मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें करीना के साथ-साथ फिल्म की प्रॉड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर हंसल मेहता भी मौजूद थे। इस दौरान करीना शाहिद नाम सुनकर थोड़ा अजीब रिएक्ट करती हैं। हालांकि एक्ट्रेस को एक कन्फ्यूजन हो जाती है।

हुआ क्या

दरअसल, इवेंट में मौजूद एक पत्रकार ने हंसल मेहता की शाहिद फिल्म को लेकर काफी तारीफ की। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में थे। फिल्म वकील और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट शाहिद आजमी की लाइफ पर आधारित थी, जिनकी हत्या 2010 में हो गई थी। 'शाहिद' फिल्म का नाम आते ही इवेंट में मौजूद करीना कपूर भी चौंक गईं और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इवेंट में एक पत्रकार ने हंसल मेहता से सवाल किया कि आपने शाहिद जैसी फिल्म भी बनाई है, जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला था। इस पर वहां मौजूद अन्य लोगों ने हूटिंग करते हुए तालियां भी बजाईं। 

फैंस के रिएक्शन

शाहिद का नाम आते ही करीना कपूर ने अलग तरह का रिएक्शन दिया। वह पहले चौंकती हुईं दिखाई दीं और फिर मुस्कुराते हुए सवाल को आगे सुनती रहीं। करीना के इस रिएक्शन पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। दरअसल, करीना और एक्टर शाहिद कपूर लंबे समय तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं और कई बार इवेंट्स पर शाहिद का जिक्र करीना के सामने होता रहा है। हालांकि, इस बार पत्रकार ने शाहिद कपूर का नहीं, बल्कि हंसल मेहता की 2013 में आई शाहिद फिल्म का जिक्र किया था।

करीना की फिल्म

करीना की द बकिंघम मर्डर्स की बात करें तो इसके ट्कारेलर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च किए जाने समय कैप्शन दिया गया है कि जब हर तरफ धोखे की छिप-छिपकर बात हो तो आप किस पर भरोसा कर सकते हैं? जासूस भामरा को फॉलो करें, क्योंकि वह सच को उजागर करती है। 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर को रिलीज होगी और इसमें कीथ एलन और रणवीर बरार ने भी रोल निभाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें