करीना कपूर को खाने में पसंद है ये डिश, बोलीं- मैं उसके बिना रह नहीं सकती
- करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में एक इवेंट में अपनी फेवरेट डिश का नाम बताया है। उन्होंने कहा कि अगर वह दो-तीन दिन तक वो डिश नहीं खाती हैं तो उन्हें क्रेविंग होने लगती है।

करीना कपूर खान हमेशा फिट रहना चाहती हैं। उन्होंने एक इवेंट में लोगों के सवालों का जवाब देते वक्त कहा कि उनकी कोशिश है कि वह हमेशा हेल्दी रहें और उन्हें कभी चलने के लिए या फिर रोजमर्रा के काम करने के लिए किसी का सहारा न लेना पड़े। इसके अलावा, एक्ट्रेस ने अपनी फेवरेट डिश का नाम भी बताया।
करीना की फेवरेट डिश
करीना ने न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर की बुक “द कॉमनसेंस डाइट” के लॉन्च में कहा, “मेरा कम्फर्ट फूड खिचड़ी है। अगर मैं दो या तीन दिनों तक खिचड़ी नहीं खाती हूं, तो मुझे क्रेविंग होने लगती है!”
‘नहीं खाऊंगी तो सो नहीं पाऊंगी’
करीना ने हंसते हुए कहा, “मैं उसे [कुक- रुजुता] मैसेज करती हूं और कहती हूं कि घर में खिचड़ी नहीं है, अगर मैं खिचड़ी नहीं खाऊंगी तो मैं सो नहीं पाऊंगी। ईमानदारी से कहूं तो मैं खिचड़ी के बिना नहीं रह सकती!”
‘मैं अपने पाेते-पोतियों को गोद में उठाना चाहती हूं’
करीना ने आगे कहा, “उम्र सिर्फ नंबर है। मैं हमेशा फिट रहना चाहती हूं ताकि बुढ़ापे में जो भी आए, मैं उसका सामना कर सकूं। मैं वह सब करना चाहती हूं जो मुझे करना है। अगर मुझे 70-75 साल की उम्र में भी सेट पर जाना पड़े तो मैं जाऊंगी। मैं जीवन भर काम करना चाहती हूं। मैं अपने पोते-पोतियों को गोद में उठाने के लिए झुकना चाहती हूं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।