शाहरुख, आमिर और सैफ जितना पेमेंट ना मिलने पर करीना कपूर खान बोलीं- कोशिश तो जारी है
करीना कपूर खान का कहना है कि वह पूरी कोशिश करती हैं कि उनकी फिल्में 1000 करोड़ में शामिल हो। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की पेमेंट को लेकर भी बात की।
करीना कपूर खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी समय हो गया है। 25 साल फिल्मों में काम करते हुए अब करीना एक सुपरस्टार हैं। हालांकि इस खास मुकाम तक पहुंचने के बाद भी करीना को उनके को-स्टार्स शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान यहां तक की सैफ अली खान जितनी फीस नहीं मिली। करीना ने इस पे कम्पैरिजन पर हाल ही में बात की। उन्होंने कहा कि कोशिश तो जारी है।
मेल एक्टर्स की ज्यादा फीस पर बोलीं
करीना ने एनडीटीवी से कहा, 'नहीं बिल्कुल नहीं। फिलहाल समय है जब आपको लगता है कि अगर यह मेरे करेक्टर के लिए या मेरे लिए सही नहीं है, तो मैं इसे नहीं करने वाली। मैं इंतजार करूंगी। मैं खुद को पुश करूंगी और बेहतर करने के लिए ताकि उन्हें लगे कि मुझे उतना ही मिलना चाहिए जितना मेल एक्टर्स को मिलता है। 1 हजार करोड़ क्लब? कोशिश तो जारी है।'
यंग लड़कियों को मैसेज
करीना ने आगे कहा, 'आज की लड़कियों के लिए ना मतलब यह नहीं की वे महसूस करें कि उनमें कॉन्फिडेंस नहीं है। ना मतलब ना, चाहे फिर आप किसी चीज से कम्फर्टेबल ना हो। किसी चीज को पहनने से अगर आप कॉन्फिडेंट नहीं है या कुछ खाने में, शेप, साइज या जॉब को लेकर, अगर आपको लगता है कि आपके लिए वो कम है तो आपको तैयार नहीं होना चाहिए। आपको कुछ अचीव करने के लिए बेहतर करना होगा। तो खुद को अंडरकॉन्फिडेंट समझने की बजाय ना कह दो।'
बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि काफी समय बाद लोग उन्हें सीरियसली ले रहे हैं। करीना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से इंटरव्यू में कहा था, अगर आप मेरी फिल्मों को देखें तो यह धारणा गलत साबित होती है कि मैं सिर्फ ग्लैमरस रोल करती हूं। मैं अपनी परफॉर्मेंस को लेकर फोकस रहती हूं। कई फिल्मों के बाद लोगों ने मुझे सीरियसली लेना शुरू किया है।
प्रोफेशनल लाइफ
करीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म क्रू में नजर आई थीं जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब वह सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण अहम किरदार में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।