Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor Khan Saif Ali Khan Lip Lock In front Of Paps Fans Brutally Trolled Couple Video Viral

'कमरा कम पड़ गया था क्या जो...', सरेआम करीना कपूर और सैफ अली खान की ऐसी हरकत देख भड़के लोग

  • करीना कपूर खान और सैफ अली खान को रविवार यानी 12 मई को अपने घर के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान दोनों मैचिंग कलर के आउटफिट में ट्वीनिंग करते दिखे। इस दौरान का उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 May 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी परफेक्ट कपल की लिस्ट में शामिल है। पावर कपल 'सैफीना' की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। उन्हें अक्सर एक-दूसरे पर प्यार बरसाते और तारीफ करते देखा जाता है। यही नहीं, कपल अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते भी नजर आते हैं। करीना और सैफ जहां भी जाते हैं पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं देते। वहीं, अब करीना और सैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपल ने सरेआम ऐसी हरकत की, जिसे देखने के बाद अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

वायरल हुआ करीना-सैफ का वीडियो

करीना कपूर खान और सैफ अली खान को रविवार यानी 12 मई को अपने घर के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान दोनों मैचिंग कलर के आउटफिट में ट्वीनिंग करते दिखे। दोनों ने सफेद रंग का कुर्ता कैरी किया था, जिसमें कपल काफी कूल नजर आ रहा था। करीना-सैफ को एक साथ देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।

सरेआम करीना और सैफ ने किया एक-दूसरे को किस

करीना कपूर और सैफ अली खान का इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों पहले अपनी बिल्डिंग से बाहर आते हैं और फिर अपनी-अपनी गाड़ी में बैठने के लिए जाते हैं। लेकिन गाड़ी में बैठने से पहले दोनों लिप लॉक करते नजर आए। उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार एक-दूसरे को किस किया। उनके इस वीडियो ने सामने आते ही हर तरफ बवाल मचा दिया है।

ट्रोलर्स के निशाने पर आए 'सैफीना'

करीना और सैफ के इस वीडियो को देखकर फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। उनको सरेआम कपल से इस हरकत की उम्मीद नहीं थी। इस पर कमेंट कर जहां एक तरफ कुछ यूजर्स उन्हें क्यूट बता रहे हैं। वहीं, ज्यादातर उनकी इस किस वाली हरकत की निंदा करते हुए ट्रोल कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'यह सब रूम के अंदर भी हो सकती थी हिंदुस्तान के संस्कृति को खराब कर रहे हैं।' एक दूसरा लिखता है, 'बेडरूम कर पड़ गया क्या जो बाहर कर रहे हो।' तीसरा लिखता है, ' घर में टाइम नहीं मिलता किस करने का।' एक ने तो कहा, 'ये लोग पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करते हैं।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें