Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor Khan opens up about Married Life with Saif Ali Khan says He takes me for granted

Kareena Kapoor ने खोला शादीशुदा जीवन का राज, बताया Saif Ali Khan से कब होती है लड़ाई, बोलीं- पैसों या…

  • करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी और सैफ अली खान की शादी को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि सैफ अली खान से उनकी किस बात पर लड़ाई होती है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं। करीना कपूर हाल ही में अपने पति के साथ वेकेशन पर भी गईं थीं। उन्होंने इंस्टा पर उस वेकेशन की बहुत सी तस्वीरें शेयर की थीं। अब करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान से साथ शादी पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने बताया कि सैफ से शादी के बाद उनकी लाइफ कैसे बिग गई है। इसी के साथ, उन्होंने बताया कि सैफ अली खान से किस बात पर उनकी लड़ाई होती है। 

सैफ अली के साथ शादी पर क्या बोलीं करीना कपूर

इस साल अक्टूबर के महीने में करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 12 साल हो जाएंगे। इस बीच करीना कपूर ने द वीक मैगजीन से खास बातचीत में बताया कि शादी ने मुझे अच्छे के लिए बदला है। मैं बहुत जिम्मेदार हूं। हम ऐसे हैं अगर वो मुझे ग्राउंड करता है, तो मैं भी उसे ग्राउंड करती हूं। अगर मैं थोड़ा सा भी क्रेजी हो रही होती हूं, तो वो मुझे बताते हैं। मैं भी ऐसा ही करती हूं। 

घर में दो एक्टर्स के होने पर क्या होता है?

करीना से पूछा गया कि आप दोनों लोग ही एक्टर्स हैं तो क्या इस वजह से लाइफ कठिन लगती है। इस बात पर करीना ने कहा कि बिल्कुल ये बहुत कठिन है। अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म क्रू का उदाहरण देते हुए करीना कपूर ने समझाया कि वो सुबह साढे चार बजे आए, वो सो रहे थे और मैं अपने काम पर निकल गई। वो सोकरल उठे होंगे तो हो सकता है कि शूट के लिए निकल गए होंगे और उसके बाद मैं बैंककॉक के लिए रवाना हो गई। करीना ने इस बात को करते हुए कहा कि इसलिए एक घर में रहते हुए भी हम मिल नहीं पाते हैं। टाइम को बैलेंस करना कठिन होता था। उन्होंने कहा कि हम दिन और टाइम तय करने के लिए कैलेंडर लेकर बैठते हैं। यह होता है जब एक ही घर में दो एक्टर्स होते हैं। 

सैफ की हर फिल्म देखती हैं करीना

करीना कपूर से पूछा गया कि क्या वो एक दूसरे की फिल्में देखते हैं। इसपर करीना कपूर ने कहा कि वो एक कठोर आलोचक हैं। वहीं, सैफ के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा क्या आप मान सकते हैं कि उन्होंने मेरी फिल्म क्रू नहीं देखी है। क्योंकि वो शूट में बिजी थी, लेकिन मुझे उनकी सारी फिल्में देखनी होती हैं। मुझे देखनी है तो मुझे देखनी है। उस मामले में उन्हें मेरी कद्र नहीं है। 

सैफ से किस बात पर होती है लड़ाई

इसी इंटरव्यू में करीना ने बताया कि सैफ और उनके बीच एक ही चीज को लेकर लड़ाई होती है। उन दोनों की लड़ाई एसी के तापमान को लेकर होती है। सैफ को हमेशा गर्मी लगती रहती है और वो एसी का तापमान 16 डिग्री चाहते हैं। तब मैं ऐसे होती हूं की सैफ…इसपर वो कहते हैं कि मुझे बता लोग एसी के तापमान के चक्कर में भी डायवोर्स कर लेते हैं। उन्हें 16 डिग्री तापमान चाहिए होता है और मुझे 20। ऐसे में हम दोनों 19 डिग्री पर सहमति बनाते हैं। करीना ने बताया कि कई बार जब करिश्मा कपूर घर आती हैं तो वो एसी का तापमान 25 डिग्री कर देती हैं। ऐसे में सैफ कहते हैं कि अच्छा है उन्होंने करीना से शादी की वो 19 डिग्री तापमान पर सेटल तो हो जाती है। 

करीना ने कहा कि लड़ाई का एक और कारण है टाइम। करीना ने कहा कि हमारी ज्यादातर लड़ाई वक्त के लिए होती है। उन्होंने कहा कि पैसों या किसी और चीज को लेकर हमारी लड़ाई नहीं होती। हम बस इसलिए लड़ते हैं क्योंकि हमें एक दूसरे के साथ बहुत टाइम साथ में नहीं मिल पाता है। वहीं, कई बार सैफ तैमूर को देर तक जगने देते हैं इस वजह से मेरी लड़ाई हो जाती है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें