Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor Khan Is The Highest Tax Paying Female Celebrity In India Leaves Kiara Advani Katrina Kaif Behind Report

करीना कपूर खान हैं भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली एक्ट्रेस, कटरीना-कियारा को भी पछाड़ा

करीना कपूर खान ना सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि एक अच्छी भारतीय नागरिक भी हैं। एक्ट्रेस देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली सेलिब्रिटी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर खान को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसे सुनकर आपको भी उन पर गर्व होगा। आप उनकी तारीफ जरूर करेंगे। दरअसल, करीना भारत की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली फीमेल सेलिब्रिटी हैं। फॉर्च्यून इंडिया 2024 की रिपोर्ट है कि करीना ने अपनी फिल्म, बिजनेस वेंचर्स और एंडोर्समेंट की मदद से हुई कमाई के बाद सबसे ज्यादा टैक्स भरा है। इतना ही नहीं उन्होंने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

करीना के बाद कियारा ने दिया टैक्स

रिपोर्ट की मानें तो करीना कपूर ने 20 करोड़ रुपये का टैक्स भरा। इसके बाद कियारा आडवाणी का नंबर आता है जिन्होंने 12 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कटरीना कैफ हैं जिन्होंने 11 करोड़ रुपये टैक्स दिया है।

शाहरुख नंबर 1 सेलिब्रिटी

इंडियन सेलेब्स में सबसे ज्यादा टैक्स शाहरुख खान ने दिया है। शाहरुख ने सबसे ज्यादा 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। इसके बाद साउथ स्टार थालापथी विजय हैं, जिन्होंने 80 करोड़ रुपये टैक्स भरा। वहीं, सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। इस लिस्ट में साउथ से सिर्फ विजय ही हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज में टॉप-3 में जगह बनाई है। बता दें कि विजय की GOAT-ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम पांच सितंबर को मूवी थिएटर्स में रिलीज हो गई है। साउथ के अन्य एक्टर्स की बात करें तो मोहनलाल और अल्लू अर्जुन ने भी काफी टैक्स भरा है। दोनों ने 14-14 करोड़ रुपये टैक्स भरे हैं।

करीना की प्रोफेशनल लाइफ

वापस करीना पर आते हैं और बताते हैं आपको की अब उनकी फिल्म 'बकिंघम मर्डर्स' रिलीज होने वाली है। इस थ्रिलर फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रॉड्यूस किया है और डायरेक्ट हंसल मेहता ने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें