Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor Breaks Silence On Attack On Saif Ali Khan Says It Has Been Incredibly Challenging Day For Our Family

सैफ अली खान पर हुए हमले पर करीना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- परिवार के लिए मुश्किल भरा दिन, लेकिन…

करीना कपूर खान ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर अपना रिएक्शन दिया है।उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस और मीडिया से खास रिक्वेस्ट भी की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हमला हुआ जिस वजह से वह अस्पताल में भर्ती हैं। एक्टर की 2 सर्जरी हुई है हालांकि अब उनकी हालत बेहतर है। अब इस मामले पर करीना कपूर खान का रिएक्शन आया है। करीना ने सोशल मीडिया पर इस मामले में सपोर्ट करने वालों को थैंक्यू कहा है और यह भी रिक्वेस्ट की है कि इस मामले में उन्हें प्राइवेसी दें।

क्या लिखा करीना ने

करीना ने लिखा, 'हमारे परिवार के लिए आज का दिन काफी चैलेंजिंग रहा है और हम अब भी उस हादसे को प्रोसेस करने में लगे हैं। इस मुश्किल समय में मैं मीडिया और पैपराजी से रिक्वेस्ट करती हूं कि फालतू की अफवाह और कवरेज से दूर रहें। फालतू की अटेंशन हमारी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है। मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि आप हमारी बाउंड्रीज की रिस्पेक्ट करें और हमें स्पेस दें।'

करीना ने सभी को थैंक्यू भी कहा है। उन्होंने लिखा, 'मैं आप सभी को थैंक्यू कहना चाहती हूं ऐसे मुश्किल समय में इतने सपोर्ट के लिए।'

क्या हुआ सैफ के साथ

दरअसल, सैफ के 12वें फ्लोर पर एक शख्स चोरी से घुसा और जब सैफ को इसकी भनक हुई तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद उसने सैफ पर हमला कर दिया। सैफ को फिर अस्पताल ले जाया गया और उनकी 2 सर्जरी हुई है। सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अस्पताल लेकर गए थे क्योंकि घर में ड्राइवर मौजूद नहीं था।

पुलिस जांच कर रही है और उन्होंने सीसीटीवी में कैद हुई हमला करने वाली की फोटो शेयर कर दी है। फिलहाल करीना बहन करिश्मा कपूर के घर में हैं बच्चों के साथ। सभी सेलेब्स करीना से मिलने करिश्मा के घर जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें