Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena kapoor Ayushmann Khurrana starter film based on a 2019 Hyderabad rape case

करीना- आयुष्मान की फिल्म दायरा 2019 हैदराबाद रेप केस पर है आधारित, जली हुई हालत में मिला था पीड़िता का शव

  • करीना कपूर-आयुष्मान खुराना 2019 हैदराबाद रेप केस पर बन रही फिल्म दायरा में आएंगे नज़र। महिला को अध जला हुआ छोड़ कर भाग गए थे आरोपी। जानिए पूरा केस जिस पर मेघना गुलज़ार बना रही हैं फिल्म।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 June 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर और आयुष्मान खुराना पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं। ये कोई रोमांटिक फिल्म नहीं बल्कि एक सच्ची रेप घटना पर आधारित फिल्म होने वाली है। मेघना गुलज़ार जो पहले भी राज़ी, छपाक, तलवार जैसी सच्ची घटनाओं पर फिल्म बना चुकी हैं, वही अब 2019 हैदराबाद रेप केस पर फिल्म बना रही हैं जिसका नाम 'दायरा' होगा। लंबे समय से मेघना फिल्म की रिसर्च पर काम कर रही थीं। वो इस फिल्म की सही मायनों में पेश करना चाहती हैं जिससे कोई विवाद न हो। इसलिए लंबा समय लेने के बाद अब करीना और आयुष्मान के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं।

 

2019 हैदराबाद का रेप केस

मेघना गुलज़ार 2019 हैदराबाद का रेप केस पर फिल्म दायरा बना रही हैं। इस केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। मामला 27 नवंबर 2019 का है। एक 26 साल की जानवरों की डॉक्टर से रेप किया गया और फिर निर्मम तरह से उसे मार कर जला दिया गया। अगले दिन पुलिस को युवती का अध जला हुआ शरीर चटनपल्ली पुल के नीचे मिला।

kareena kapoor skin care

जला हुआ मिला था रेप पीड़िता का शव

26 साल की युवती को उस रात हॉस्पिटल से घर पहुंचने में देर हो गई थी। इसी दौरान टोल के पास उसकी स्कूटी ख़राब हो गई। स्कूटी को घसीट कर घर ले जाने के दौरान टोल के पास मौजूद चार युवकों ने मदद करने के नाम पर युवती के साथ गैंग रेप किया और सबूत मिटाने के चक्कर में उसे जला कर चटनपल्ली पुल के नीचे छोड़ कर भाग गए। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्पर कार्यवाही करते हुए 6 दिसंबर को चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। पिछले साल आई एक रिपोर्ट में इस एनकाउंटर को फर्जी बताया गया। एनकाउंटर में शामिल 10 पुलिस शामिल होने की बात सामने आई थी। अब भी मामले की जांच हो रही है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें