करण जौहर की टी-शर्ट पर लोगों ने ऐसा क्या देखा कि कर रहे ट्रोल? वजन पर भी किया कमेंट
- बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी है, उसकी वजह से उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है।
बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं। करण जौहर इंडस्ट्री में कई नए चेहरे लेकर आए हैं। हालांकि, करण जौहर पर कई बार आरोप लगे हैं कि वो नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं और केवल स्टार किड्स को ही लॉन्च करते हैं। उन्होंने आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई स्टार्स को लॉन्च किया है। अब करण जौहर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण जौहर नेपो बेबी की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।
करण जौहर ने पहनी कौन सी टी-शर्ट
करण जौहर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में उनके साथ मलाइका अरोड़ा, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और करण जौहर नजर आ रहे हैं। वीडियो में करण जौहर एक व्हाइट लंबी टी-शर्ट पहने हैं जिसपर नेपो बेबी लिखा है। इस टी-शर्ट के साथ वो ब्लैक कलर के ट्रैक पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
करण जौहर की टी-शर्ट पर नेपो बेबी लिखे होने की वजह से वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर ये वीडियो viralbhayani के पेज पर शेयर की गई है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नेपोटिज्म रैकेट चला रहे हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने करण जौहर को करण जोकर लिखा। कुछ यूजर्स ने करण जौहर के वजन की ओर इशारा किया। एक यूजर ने लिखा करण जौहर ऐसे लग रहे हैं जैसे किसी अकाल पड़े क्षेत्र से आ रहे हैं। वहीं, एक ने लिखा कि करण जौहर बहुत ही ज्यादा पतले हो गए हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि पिचके गाल वाला इंसान।
यश जौहर के बेटे हैं करण जौहर
करण जौहर की बात करें तो उनके पिता का नाम यश जौहर है जो बॉलीवुड धर्मा प्रोडक्शन के संस्थापक थे। करण जौहर के पिता बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे। करण जौहर ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से सहायक निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।