करण जौहर ने बताया अपना वेट लॉस सीक्रेट, बोले- अच्छा दिखने के लिए…
- करण जौहर ने अपना वजन काफी कम कर लिया, जिसे देखकर हर कोई चौंक रहा है। अब करण ने बताया है कि वेट लॉस के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और कोई शॉर्टकट यूज नहीं किया है।

करण जौहर इन दिनों अपने वेट लॉस की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने इतना वजह कैसे घटाया इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ लोगों का मानना था कि करण ने ओजेम्पिक जैसी दवाएं ली हैं। अब आईफा अवॉर्ड्स 2025 में करण अपने बदले लुक पर बोले हैं। उनका कहना है कि वजन घटाने के लिए उन्होंने कोई शॉर्टकट यूज नहीं किया है।
लाइफस्टाइल से हुआ बदलाव
करण जौहर इंडिया टुडे डिजिटल से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत से अपना वजन कम किया है। करण बोले, 'हेल्दी रहना, सही खाना, एक्सरसाइज करना और अच्छा दिखने के लिए बेस्ट करना बस यही है।'
महीप के कमेंट के बाद शुरू हुए थे कयास
करण ओजेम्पिक पर डायरेक्टली नहीं बोले। हालांकि इशारा किया कि उन्होंने कोई शॉर्टकट नहीं अपनाया। यह बदलाव उनकी लगातार मेहनत का नतीजा है। दरअसल महीप कपूर ने कहा था कि लोग वेटलॉस के लिए ओजेंपिक दवाएं यूज करते हैं। इस वजह से दवा की कमी पड़ रही है और यह डायबिटीज के पेशेंट्स को नहीं मिल पाती। इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा था कि महीप ने फैब्यूलस लाइफ के प्रोड्यूसर करण जौहर से भी सवाल करेंगी। इसके बाद भी करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर ये स्क्रीनशॉट लगाकर सफाई दी थी कि यह सब उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल का नतीजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।