Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar Reveals Why He is Still Single Compares Relationship with Jurassic Park

करण जौहर ने बताया क्यों हैं आज तक सिंगल? जुरासिक पार्क से की रिलेशनशिप की तुलना

  • करण जौहर अपने वर्क फ्रंट के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं। जानिए उन्होंने अपने सिंगल रहने के सवाल पर क्या जवाब दिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर से जब हाल ही में पूछा गया कि वह अभी तक सिंगल क्यों हैं? तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ना सिर्फ उनके अभी तक शादी नहीं करने की वजह बताई, बल्कि साथ ही उन्होंने रिलेशनशिप और जुरासिक पार्क की वाइल्ड दुनिया में कंपैरिजन भी ढूंढ निकाला। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर बताया, "मैं अभी तक सिंगल क्यों हूं? क्योंकि रिलेशनशिप पार्क में टहलने जैसे होते हैं, जुरासिक पार्क में।" करण जौहर ने इससे पहले जुलाई में फाय डिसूजा के साथ बातचीत में कहा था कि वह पिछले कुछ वक्त से सिंगल हैं और अब किसी पार्टनर की तलाश नहीं कर रहे हैं।

रिलेशनशिप की जुरासिक पार्क से तुलना

करण जौहर ने माना कि अपनी पूरी जिंदगी में वह सिर्फ डेढ़ बार ही रिलेशनशिप में रहे हैं और उन्होंने अपनी इतनी ही जिंदगी को अपनी पूरी लाइफ से ज्यादा एन्जॉय किया है। करण जौहर ने कहा, "मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं अपने सिंगल होने को कितना एन्जॉय करता हूं। मुझे नहीं लगता कि अब मैं इसे बदलना चाहता हूं। बाथरूम या बेडरूम या फिर अपने स्पेस या शेड्यूल को शेयर करना तो भूल जाइए, मैं अब अपने दिन को अपने आप के साथ बिताने की ताकत को जीता हूं। आपकी जिम्मेदारी आपके बच्चों और अपनी मां के प्रति है, बस यही बात।"

करण जौहर ने बताई अपने दिल की बात

करण जौहर ने माना कि एक वक्त था जब उन्होंने सिंगल होने का दर्द महसूस किया था। खासतौर पर तब जब वह 40 साल के हो गए थे। लेकिन जब तक वह 50 के हुए, उन्होंने पाया कि खुद को काफी स्थिर पाया उन चीजों के साथ जैसी वो चल रही थीं। करण जौहर ने कहा कि मैं बहुत मुश्किल वक्त से गुजरा हूं, ब्लाइंड डेट वाली सिचुएशन्स देखी हैं, देश में और देश के बाहर, और अब मुझे सब अच्छा और खुशहाल लगता है। मुझे अब उन सब चीजों की जरूरत महसूस नहीं होती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर अमेरिकन रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को होस्ट करने जा रहे हैं। शो में टीवी इंडस्ट्री के कुछ मशहूर चेहरे नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें