Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar Reply To User Asking Who Is Ruhi Mother Is Director Said I Am Also So Worried

'कौन है रूही की मां? करण जौहर ने फाइनली यूजर के इस सवाल का दिया जवाब, कहा- मैं इस बारे में बहुत परेशान हूं कि...

  • करण जौहर अक्सर अपनी बेटी रूही और बेटे यश की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी बेटी की रूही का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे वो काफी परेशान हो गए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं। करण फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। वो सोशल मीडिया पर न सिर्फ अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में फैंस को अपडेट देते हैं, बल्कि अपनी फैमिली के खास पलों को भी फैंस के साथ शेयर करते हैं। वो अक्सर अपनी बेटी रूही और बेटे यश की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी बेटी की रूही का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे वो काफी परेशान हो गए हैं। आइए जानते हैं करण से आखिर ऐसा क्या क्या पूछा गया?

'सिरी' पर आया रूही को गुस्सा

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी रूही जौहर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रूही फोन पकड़े हुए और 'सिरी' से गाना गाने के लिए कह रही हैं। रूही को जब 'सिरी' से सही जवाब नहीं मिला तो वह गुस्से में कहती है, 'मुझे ये पसंद नहीं आया। तुम कोई प्रॉपर सॉन्ग गाओ, वो भी रिदम के साथ।' इसके बाद भी जब रूही को सही जवाब नहीं मिला तो वो फटकारते हुए बोलती हैं, 'प्रोफेशनल बनो। प्लीज।' इस वीडियो को शेयर करते हुए करण कैप्शन में लिखते हैं, 'रूही वर्सेस सिरी।'

 

'कौन है रूही की मां'

रूही जौहर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस और स्टार्स रूही की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं। इस पोस्ट पर अली फजल, आयुष्मान खुराना, शिल्पा शेट्टी, मनीष मल्होत्रा, सबा पटौदी, डेलनाज ईरानी समेत अन्य ने लाफिंग और रेड हार्ट इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं इस वीडियो पर एक यूजर के कमेंट ने न सिर्फ फैंस, बल्कि करण का भी ध्यान खींचा है। एक यूजर ने कमेंट कर पूछा है, 'रूही की मां कौन है? क्या कोई मुझे बता सकता है? मैं कन्फ्यूज्ड हूं।' इस पर करण ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं भी। मैं आपकी इस उलझन भरी स्थिति से परेशान हूं। इसलिए मुझे आपके इस सवाल का जवाब देना पड़ा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें