Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkaran johar recalled he cried in childhood that why he is not like other boys tells he puts light out during intimacy

मैं इंटीमेट होने के वक्त...करण जौहर ने बताए अपने डर, बोले- बचपन में अपना शरीर देखकर बहुत रोया था

  • करण जौहर ने जब बचपन में एक टैलेंट शो में डांस किया तो लोग उन पर हंसे। उन्होंने घर आकर खुद को देखा तो खूब रोए कि वह दूसरे लड़कों जैसे क्यों नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अपनी बॉडी शेमिंग खुद करते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 04:11 PM
share Share

करण जौहर अपनी ट्रोलिंग और मेंटल हेल्थ पर अक्सर खुलकर बोलते हैं। रीसेंटली एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉडी डिसमॉर्फिया पर बात की। जिसका मतलब है कि उनका शरीर कैसा दिख रहा है, इस बात को लेकर वह बहुत परेशान रहते हैं। करण जौहर ने बताया कि वह जब छोटे थे तबसे लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हें लगता था कि वह दूसरे लड़कों जैसे क्यों नहीं हैं। यहां तक कि जब वह किसी के साथ इंटीमेट होते हैं तो भी वह नहीं चाहते कि उनका शरीर दिखे तो लाइट बुझाते हैं।

नहीं चाहता कि शरीर दिखे

करण जौहर ने हाल ही में फेय डिसूजा से बातचीत में बताया था कि उन्हें बॉडी डिस्मॉर्फिया है। वह अपनी बॉडी को ही पसंदन हीं करते। करण बोले थे, मुझे बॉडी डिस्मॉर्फिया है। मैं पूल में जाने में बहुत अजीब फील करता हूं। मैंने इससे बाहर आने की बहुत कोशिश की। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितनी सफलता पा ली है, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप खुद को क्या समझते हैं, मैं हमेशा ओवरसाइज्ड कपड़ों में रहता हूं। मैं कितना भी वजन कम कर लूं, बहुत कोशिश कर लूं, मुझे हमेशा लगता रहता है कि मैं मोटा हूं। मैं नहीं चाहता कि सामने वाला मेरे शरीर का कोई भी हिस्सा देखे।

पूल में जाने में होती है झिझक

करण ने बताया कि जब वह पूल में अपने करीबी दोस्तों के साथ भी होते हैं तो आखिरी समय तक बाथरोब पहने रहते हैं। वह बोले, जब मैं 8 साल का था तबसे कुछ भी नहीं बदला। मैं हर वक्त अपनी ही बॉडी शेमिंग करता रहता हूं। यहां तक कि इंटीमसी के वक्त भी, मुझे लाइट बंद करनी पड़ती है। मैं इसके लिए थेरेपी ले चुका हूं। इन सारी वजहों से मेंटल हेल्थ ईशूज हो जाते हैं। पैनिक अटैक होने के बाद मैं दवाएं भी ले चुका हूं।

जब बचपन में उड़ा मजाक

करण ने बताया कि जब वह छोटे थे तो एक बार टैलेंट कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया। वहां उन्होंने डांस किया तो लोग हंसने लगे। वह घर लौटे खुद को देखा और रोने लगे। उन्हें लगा कि वह दूसरे लड़कों जैसे क्यों नहीं है। करण को ऐसा लगता था कि उन्होंने अपने मां-बाप को निराश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें