Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkaran johar house was mortgaged the Amitabh Bachchan suggested yash johar to make agneepath

जब यश जौहर के बुरे वक्त में अमिताभ बच्चन ने दिया ये फिल्म बनाने का आइडिया, घर था गिरवीं, बिक गए थे कैमरे

  • अग्निपथ को कल्ट क्लासिक का दर्जा मिला है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। अब निखिल आडवाणी ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी यादें ताजा की हैं। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म के जरिये अमिताभ बच्चन ने यश जौहर की मदद की थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
जब यश जौहर के बुरे वक्त में अमिताभ बच्चन ने दिया ये फिल्म बनाने का आइडिया, घर था गिरवीं, बिक गए थे कैमरे

करण जौहर बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर हैं। एक वक्त था जब उनका घर गिरवीं रखा गया था। उनकी मां को हार्ट अटैक आया था और इस कैमरे तक बेचने पड़े थे। उस वक्त यश जौहर की मदद के लिए अमिताभ बच्चन आए थे। उन्होंने यश को कर्ज से बचाने के लिए अग्निपथ बनाने का आइडिया दिया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

करण की मां को हुआ था हार्ट अटैक

लहरें रेट्रो से बातचीत में निखिल आडवाणी बोले, 'मुझे याद है करण ने मुझे बताया था कि एक वक्त था जब उन लोगों ने अपने लाइट्स और कैमरा बेच दिए थे। अपना घर गिरवीं रखा था। हीरू आंटी को हार्ट अटैक हुआ था। शायद अमितजी यश अंकल से मिले और उन्होंने पूछा, 'हीरू कैसी हैं? यश अंकल ने बताया कि ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हैं। अमितजी शूट छोड़कर उन्हें हॉस्पिटल में देखने गए थे।'

ऐसे बनी अग्निपथ

निखिल आगे बताते हैं, 'वे लोग हॉस्पिटल में थे। अमितजी बाहर आए, यश अंकल से मिले और उनसे कहा, 'एक लड़का है जिसके साथ मैं फिल्म बना रहा हूं। रोमेश फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं लेकिन आप उन्हें फोन करके बोल दो कि अमित ने डेट्स आपको दी हैं। एक विषय है जिस पर हमें साथ काम करना चाहिए।' इस तरह से अग्निपथ बनी।'निखिल ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा से सीधे कहा कि उन्हें पता कि इस वक्त उनकी स्थिति क्या है। वह उन्हें डेट्स दे रहे हैं फिल्म बनाएं। अग्निपथ कीब 28.5 करोड़ में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें