'गांव में छोड़ दो तो लोग आटा देने लगेंगे', अतरंगी आउटफिट पर ट्रोल हुए करण जौहर

  • Karan Johar: दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर हुए अतरंगी आउटफिट के लिए ट्रोल। एयरपोर्ट पर पापाराजी ने खींचीं तस्वीरें और वीडियो मिनटों में हो गया वायरल।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
'गांव में छोड़ दो तो लोग आटा देने लगेंगे', अतरंगी आउटफिट पर ट्रोल हुए करण जौहर

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर अपने फैन्सी सनग्लासेज और अतरंगी आउटफिट की वजह से कई बार चर्चा का विषय बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर फिर एक बार करण जौहर का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में करण जौहर काफी अतरंगी आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। कोई करण जौहर को भिखारी बता रहा है तो किसी ने उन्हें इतना पैसा होने के बावजूद इस तरह के कपड़े नहीं खीरदरने की सालह दी है। यह वीडियो एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया गया है जिसे अलग-अलग पापाराजी अकाउंट से पोस्ट किया गया।

"गांव में छोड़ दो तो लोग आटा देने लगेंगे"

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, "इससे तो भिखारी अच्छा दिखता है।" एक शख्स ने लिखा, "अगर गांव में छोड़ दो तो लोग कटोरी भर के आटा देने लगेंगे।" एक फॉलोअर ने कमेंट किया, "इससे तो अच्छा हमारे घर बर्तन पोछने का कपड़ा है।" ट्रोल करते हुए एक इंस्टा यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, "काफी दिन से मेरा बाइक साफ करने का कपड़ा नहीं दिख रहा है, किसी को दिख जाए तो कमेंट करना।" एक फॉलोअर ने लिखा, "अगर मैं ऐसे कपड़े खरीद लूं, तो मेरी मां अगले ही दिन किचन साफ करने में ले लेंगी।"

कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर किया ट्रोल

किसी ने लिखा है कि ईश्वर ने बुद्धि भ्रष्ट कर दी है तो किसी ने लिखा है कि करण जौहर कूल बनने के चक्कर में पागल बन गए हैं। एक फॉलोअर ने लिखा, "शुक्र है आसपास में कुत्ते नहीं है.. वरना तुम्हें देखकर जरूर भौंकते।" इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने करण जौहर को इस आउटफिट में देखकर किए हैं। बता दें कि करण जौहर के अलावा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को भी आए दिन उनके आउटफिट की वजह से लोग ट्रोल कर देते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर की पिछली फिल्म 'जिगरा' थी।

करण जौहर प्रोडक्शन की अगली फिल्म

करण जौहर के प्रोडक्शन की अगली फिल्म धड़क-2 होगी। फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, इसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल प्ले करते नजर आए थे। फिल्म के पहले पार्ट को खूब तारीफें मिली थीं और इसके जरिए जाह्नवी कपूर को शानदार डेब्यू मिला। फिल्म के दूसरे पार्ट का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, देखना होगा कि यह दर्शकों को कितना इम्प्रेस कर पाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें