Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar did not get Coldplay tickets either Here is what the he said about it on social media

इस सेलेब को भी नहीं मिली ColdPlay की टिकट, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा…

ब्रिटिश म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट की बुकिंग जैसे ही शुरू हुई, टिकट खरीदने वालों की लाइन लग गई। सिर्फ आम इंसान ही नहीं, सेलेब्स भी इस लाइन में लगे। आइए आपको इन सेलेब्स के बारे में बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 12:12 PM
share Share
Follow Us on

ब्रिटिश म्यूजिक बैंड ‘कोल्डप्ले’ का मुंबई में कॉन्सर्ट होने वाला है। रविवार के दिन इस कॉन्सर्ट के टिकट्स की बुकिंग शुरू हुई। पहले ‘कोल्डप्ले’ के दो शोज रखे गए थे, लेकिन फिर टिकट्स की डिमांड को देखते हुए एक शो और बढ़ा दिया गया। हालांकि, शोज के बढ़ने के बाद भी बहुत सारे लोगों को कॉन्सर्ट की टिकट्स नहीं मिलीं। टिकट न मिलने वालों की लिस्ट में एक सेलेब का भी नाम शामिल है।

क्या है इस सेलेब का नाम?

इस सेलेब का नाम करण जौहर है। फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है। करण ने लिखा, “डियर प्रिविलेज, मुझे अच्छा लगता है कि कोल्डप्ले और मिनी केली हमेशा आपको जमीन से जोड़े रखते हैं…आप जो चाहें वो पा लें, ऐसा होता नहीं है... ढेर सारा प्यार।”

इन सेलेब्स ने शेयर किए कोल्डप्ले से जुड़े मीम्स

करण जौहर के अलावा ‘दंगल’ फेम फातिमा सना शेख और ‘टीवीएफ एस्पिरेंट्स’ फेम अभिलाष थपलियाल ने भी सोशल मीडिया पर कोल्डप्ले से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है। इन दोनों को टिकट मिली या नहीं, ये तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इन पोस्ट से ये जरूर पता चल रहा है कि ये दोनों भी टिकट की लाइन में खड़े थे। यहां देखिए इन दोनों के पोस्ट।

मीम्स

कब होने वाला है ‘कोल्डप्ले’ का कॉन्सर्ट?

‘कोल्डप्ले’ का कॉन्सर्ट अगले साल होगा। ये कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी के दिन मुंबई के डीवीआई पाटिल स्टेडियम में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें