Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar Calls Himself Emperor Of Bollywood Kartik Aaryan Calls Himself Prince

करण जौहर ने खुद को बताया बॉलीवुड का बादशाह तो कार्तिक आर्यन ने दिया करारा जवाब

करण जौहर और कार्तिक आर्यन साथ में आईफा शो होस्ट करने वाले हैं। इस दौरान का दोनों का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
करण जौहर ने खुद को बताया बॉलीवुड का बादशाह तो कार्तिक आर्यन ने दिया करारा जवाब

कार्तिक आर्यन इस बार आईफा 2025 शो को होस्ट करने वाले हैं। पहली बार कार्तिक इस शो को होस्ट करने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक के साथ करण जौहर भी होस्ट करेंगे। कार्तिक ने अब रिहर्सल के दौरान का वीडियो शेयर किया है और इस दौरान की दोनों की बातचीत सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी।

करण ने खुद को बताया बॉलीवुड का महाराजा

वीडियो में आप देखेंगे कि करण, कार्तिक को बोलते हैं रॉयलटी का कुछ मतलब होता है कार्तिक। मैं बॉलीवुड का बादशाह हूं, तुम नहीं। इस पर कार्तिक तुरंत बोलते हैं अगर आप बादशाह हो तो मैं इंडियन सिनेमा का प्रिंस हूं। करण तभी बोलते हैं ओह माय गॉड, तुम और रॉयलटी। असली रॉयलटी मैं हूं।

कार्तिक ने उड़ाया करण का मजाक

कार्तिक फिर करण के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का मजाक बनाते हुए कहते हैं, आप इतने पतले कैसे हो गए? ऐसा लग रहा है किसी ने करण भेज दिया और जौहर बाकी है।

करण फिर कार्तिक की फिल्म शहजादा के ना चलने पर तंज कसते हैं और बोलते हैं ओह मिस्टर कैजादा। तो करण बोलते हैं जोक शहजादा पर बनता है। करण फिर बोलते हैं उस पर कुछ नहीं बनता है।

शो के बारे में बता दें कि यह जयपुर में 8 और 9 मार्च को होगा और इसमें शामिल होने के लिए शाहरुख खान, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और माधुरी दीक्षित जैसे कई सेलेब्स पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:कार्तिक आर्यन के फैमिली फंक्शन में शामिल हुईं श्रीलीला, उड़ रही हैं अफेयर खबरें

कार्तिक-करण की फिल्म

वैसे करण और कार्तिक साथ में काम भी कर रहे हैं। दोनों की फिल्म आ रही है तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसके जरिए दोनों साथ में पहली बार काम कर रहे हैं। अभी कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कौनसी होंगी इसको लेकर जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें