Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar called his show Koffee with Karan 8 boring, read

करण जौहर ने अपने शो कॉफ़ी विद करण 8 को बताया बोरिंग, कहा-कोई भी हैंपर जीतने के लायक नहीं था

  • करण जौहर ने अपने ही शो को बताया बोरिंग, एक्टर्स के बोरिंग जवाब सुन कर लग रहा था वो ये क्या कर रहे हैं। नए सीजन में नहीं होगा रैपिड फायर। जानिए-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 08:04 AM
share Share

करण जौहर अपनी शानदार फिल्मों के साथ टॉक शो 'कॉफ़ी विद करण' को लेकर भी खबरों में बने रहे हैं। फिल्ममेकर के शो को लेकर जितनी गॉसिप मिलती है उतना ही ट्रोल भी होना पड़ा है। इसी ट्रोलिंग से बचने के लिए पिछले सीजन में कई बड़े बदलाव किए गए थे। लेकिन आखिर में ऑडियंस और अब खुद होस्ट करण ने KWK सीजन 8 को बोरिंग बता दिया। हाल में दिए एक इंटरव्यू में करण ने नए सीजन की बात की।

पिछले सीजन को बताया बोरिंग

सुचारिता त्यागी से बातचीत में करण जौहर से कॉफ़ी विद करण के नए सीजन के बारे में सवाल किया गया था। इस दौरान करण ने हिंट देते हुए बताया कि KWK का नया सीजन नए फॉर्मेट के साथ 2025 में आएगा। पहली बार शो में रैपिड फायर राउंड नहीं देखने को मिलेगा। करण जौहर ने पिछले सीजन के रैपिड फायर सेगमेंट के बारे में बात करते हुए कहा-वो इतना बोरिंग था कि मुझे नींद आ रही थी।

koffee with karan

नहीं होगा रैपिड फायर

करण जौहर ने आगे कहा कि उन्हें रैपिड फायर में एक्टर्स के जवाबों से लग रहा था कि वो खुद यहां क्या कर रहे हैं। कोई भी हैंपर जीतने के लायक नहीं था। नए सीजन में कई बड़े बदलाव नज़र आएंगे जो इतने सालों में पहले कभी नहीं देखे गए। करण ने आगे बताया कि वो सेलेब्स के साथ बस मस्ती भरा सेगमेंट करना करना चाहते थे। वो किसी भी सेलेब्स को ऐसी सिचुएशन में नहीं लाना चाहते थे जो अजीब हो। आगे फिल्ममेकर ने कहा कि अब सेलेब्स डरे हुए हैं। वो पहले की तरह जवाब नहीं देते। आगे करण ने महेश भट्ट और इमरान हाश्मी वाले एक पुराने एपिसोड में उनकी हाजिर जवाबी की तारीफ की।

नया सीजन

बता दें, कॉफ़ी विद करण का पहला एपिसोड साल 2004 में टेलीकास्ट हुआ था। करण के टॉक शो पर तक से लेकर अब तक कई बड़े सेलेब्स आ चुके हैं। इसी शो पर एक्टर्स ने बहुत कुछ मेनिफेस्ट किया है और कुछ ऐसा भी हुआ है जिसे लेकर खूब विवाद हुआ। अब कॉफ़ी विद करण 9 को लेकर चर्चाएं तेज हैं ये सीजन अगले साल तक प्रीमियर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें