Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar Brutally Trolled Calling Kitchen Gusalkhana Farah Khan Vlog Netizens say acting kar raha

करण जौहर ने रसोई को बताया गुसलखाना, वायरल वीडियो पर हुए ट्रोल, लोगों ने कहा 'नौटंकी'

  • बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में वो किचन को गुसलखाना बताते नजर आ रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
करण जौहर ने रसोई को बताया गुसलखाना, वायरल वीडियो पर हुए ट्रोल, लोगों ने कहा 'नौटंकी'

बॉलीवुड करण जौहर कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं। अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण जौहर किचन को गुसलखाना बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग करण जौहर को उनके बोलने के तरीके और गलत हिंदी के लिए ट्रोल कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि इसे हिंदी आती है लेकिन ये नौटंकी कर रहा है। करण जौहर का ये वीडियो फराह खान के व्लॉग का है।

वायरल हो रहा करण जौहर का ये वीडियो

करण जौहर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में उनके साथ फराह खान नजर आ रही हैं। वीडियो में फराह खान करण जौहर से पूछती हैं कि वॉलनट को हिंदी में क्या कहते हैं? करण इसे हिंदी में बताते हैं ‘ऐकरोट’। फराह फिर उनसे कहती हैं ऐकरोट नहीं अखरोट। इसके बाद, करण जौहर फराह से कहते हैं कि ये उनका गुसलखाना है। फराह फिर कहती हैं नहीं, वो वॉशरूम होता है। ये रसोई होती है। यहां क्लिक कर देखें वीडियो

फराह खान के व्लॉग का है ये वायरल वीडियो

करण जौहर का ये वीडियो फराह खान के एक व्लॉग का है। ये व्लॉग रिलीज हुए वक्त हो चुकी है, लेकिन करण का ये वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फराह खान करण जौहर के घर अपने व्लॉग के लिए पहुंची थीं। 

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

करण जौहर का ये वीडियो रेडिट पर जैसे ही वायरल हुआ, लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा- नौटंकी कर रहा, इसकी हिंदी अच्छी है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर ये ढंग से बोलेगा तो बिकेगा नहीं ना। एक तीसरे यूजर ने लिखा- ये टुटपुंजिया कलाकार अपनी नकली सफलता दिखलाने के लिए हिंदी या अन्य स्थानीय भाषाएं न जानना का दिखावा करते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें