Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Arjun and Pushpa The Rise Re Release Box Office Collection First Weekend

Box Office: शाहरुख-सलमान की 'करण अर्जुन' ने मारी बाजी, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' को चटाई धूल

  • Box Office Collection: शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म करण अर्जुन बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा - द राइज के साथ री-रिलीज हुई थी। चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर कैसा है किसका हाल।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 08:52 AM
share Share
Follow Us on

बीते कुछ वक्त में पुरानी फिल्मों की री-रिलीज का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। गदर, लैला मजनू और तुम्बाड जैसी फिल्मों को जब सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया गया तो लोग दीवानों की तरह टूट पड़े। ऐसे में अब ज्यादातर मेकर्स अपनी फिल्म का सेकेंड पार्ट अनाउंस करने या फिर उसे रिलीज करने से पहले फिल्म का फर्स्ट पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं। शाहरुख-सलमान की फिल्म 'करण अर्जुन' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा - द राइज' को हाल ही में री-रिलीज किया गया है। चलिए जानते हैं कैसा है बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का हाल।

धरी की धरी रह गई मेकर्स की प्लानिंग

फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं पुष्पा - द राइज और करण अर्जुन ठीक रफ्तार से कमाई कर रही हैं। हालांकि इन दोनों ही फिल्मों को बहुत जोरदार रिस्पॉन्स नहीं मिला है, लेकिन फिर भी री-रिलीज के हिसाब से दोनों ठीक-ठाक रफ्तार कायम रखे हैं। दोनों ही फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म करण अर्जुन को देशभर के 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

कितना हुआ करण अर्जुन का कलेक्शन?

बावजूद इसके कि ओपनिंग वीकेंड के लिए मेकर्स ने इतनी बड़ी तादात में स्क्रीन्स बुक की थीं, लेकिन वो चीज बिजनेस में ट्रांसलेट होती नजर नहीं आई। फिल्म का ओपनिंग ग्रॉस कलेक्शन 1 करोड़ रुपये भी नहीं हो सका। रिलीज वाले दिन फिल्म ने 30 लाख रुपये कमाए और दूसरे दिन भी कमाई इसके आसपास ही रही। रविवार को फिल्म की कमाई 40 लाख रुपये के लगभग रही है। कुल मिलाकर फर्स्ट वीकेंड में मूवी 1.60 करोड़ के लगभग ही कमा सकी है। लेकिन अगर इसकी तुलना 'पुष्पा - द राइज' से करें तो खेल बदल जाता है।

करण अर्जुन ने पुष्पा द राइज को पछाड़ा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा - द राइज का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन महज 70 लाख रुपये रहा है। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 20 लाख रुपये कमाए और दूसरे दिन यह आंकड़ा 25 लाख हो गया। तीसरे दिन भी कमाई इसके आसपास ही रही। यानि इस मामले में पुष्पा - द राइज के शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म आगे निकल गई है। ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो 'पुष्पा - द राइज' के खास कमाई ना कर पाने की एक वजह यह भी है कि इस फिल्म को लेकर लोगों में जागरुकता ना के बराबर थी। मेकर्स का पूरा फोकस अभी 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही पुष्पा - द रूल पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें