Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKapil Sharma Movie Kis Kisko Pyaar Karoon 2 First Look Poster

KKPK 2: कपिल शर्मा की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, शादी करके बुरे फंस गए कॉमेडी किंग?

  • Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज। फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार कॉमेडी किंग। पोस्टर देखकर ऐसा है पब्लिक का रिएक्शन।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
KKPK 2: कपिल शर्मा की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, शादी करके बुरे फंस गए कॉमेडी किंग?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा फिर एक बार बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं-2' का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। कपिल शर्मा ने खुद इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा, "ईद मुबारक।" पोस्टर में कपिल शर्मा सफेद रंग के शेरवानी और सेहरा पहने खड़े नजर आ रहे हैं और उनके ठीक बगल में स्काय ब्लू कलर के आउटफिट में एक लड़की खड़ी है जिसका चेहरा नहीं दिखाया गया है।

पोस्टर पर कैसा है पब्लिक रिएक्शन

जहां कपिल शर्मा सेहरा हटाकर हैरत भरी नजरों से देख रहे हैं वहीं यह लड़की सलाम करती नजर आ रही है। फिल्म का पहला पार्ट लोगों को खूब पसंद आया था और अब इसके दूसरे पार्ट के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। कपिल शर्मा के फैंस और फॉलोअर्स उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "बधाई हो भाई। अब आएगा मजा। बहुत दिनों से इंतजार था।" एक फैन ने लिखा, "मुझे भी आपकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।"

बडे़ पर्दे पर कपिल शर्मा का सफर

बता दें कि कपिल शर्मा यूं तो अपने कॉमेडी शो के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने फिल्म जगत में भी खूब काम किया है। कपिल शर्मा अपने करियर की शुरुआत से लेकर अभी तक कुल 9 फिल्मों में काम करते नजर आ चुके हैं। बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत कपिल शर्मा ने साल 2010 में आई फिल्म 'भावनाओं को समझो' के जरिए की थी। लेकिन वह लीड रोल में साल 2015 में आई फिल्म "किस किसको प्यार करूं" में नजर आए।

बड़े पर्दे पर कमैबक को तैयार कपिल

इसके बाद उन्होंने 'फिरंगी' मूवी बनाई जो कि खास नहीं चली। कपिल शर्मा ने 'ज्विगाटो' नाम से भी मूवी बनाई थी जिसमें उनका अहम किरदार था, इस फिल्म को भी काफी सराहा गया। लेकिन फिर काफी वक्त तक कपिल शर्मा ने कोई कॉमेडी मूवी नहीं की थी। अब वह किस किसको प्यार करूं 2 के जरिए फिर एक बार बड़े पर्दे पर कॉमेडी करने के लिए लौट रहे हैं। एक कॉमेडियन के तौर पर कामयाब रहे कपिल शर्मा गजब के एक्टर भी हैं, लेकिन क्या उनकी यह फिल्म उन्हें बड़े पर्दे पर स्टैबलिश कर पाएगी। यह जल्द ही साफ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें