Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKapil Sharma Ma Baap Ki Kabaddi Joke Video Viral Amid Ranveer Allahbadia Statement On Parents

रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच कपिल शर्मा का मां-बाप की कबड्डी वीडियो वायरल

कपिल शर्मा के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब उनका नया वीडियो सामने आया है जिसमें पैरेंट्स को लेकर एक ऐसा कमेंट किया है जिस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स डिवाइड हो रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच कपिल शर्मा का मां-बाप की कबड्डी वीडियो वायरल

रणवीर इलाहाबादिया पैरेंट्स को लेकर किए गए भद्दे कमेंट्स की वजह से काफी मुश्किल में फंस गए हैं। उनके कंटेंट को बैन करने की मांग उठ रही है। वहीं इसी बीच कपिल शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं। यह वीडियो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के दौरान का है जिसमें कॉमेडियन क्रिकेट और फिल्म को लेकर बात करते हैं।

वीडियो में क्या बोले कपिल

कपिल जोक मारते हैं कि बच्चे सुबह 4 बजे तक मैच देखने के लिए तैयार रहते हैं। क्रिकेट का मैच शुरू होना था 4 बजे और फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं। कपिल हालांकि बाद में क्लीयर करते हैं कि मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं न।

क्या है लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कपिल से निराश हैं कि कैसे उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। लोग कमेंट कर रहे हैं कि कपिल को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। वहीं कुछ बोल रहे हैं कि कपिल स्मार्ट हैं और वह बोल रहे हैं कि वह पैरेंट्स के बीच की लड़ाई के बारे में बात कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि मजाक और वल्गैरिटी में फर्क होना चाहिए।

वैसे बता दें कि इस मामले में रणवीर, समय रैना और बाकी जज के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज हो गई है। रणवीर ने वहीं सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगी है और कहा कि वह इस पर कोई सफाई नहीं देंगे, लेकिन यही कहेंगे कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था और इसके लिए वह बस माफी चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह आशा करते हैं कि उन्हें फैंस से माफी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:रणवीर से पहले ये यूट्यूबर्स भी रह चुके विवाद में, एक को खानी पड़ी थी जेल की हवा

वहीं समय रैना ने तो अपने चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियोज डिलीट कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को एंटरटेन करना था और वह सभी एजेंसी के साथ इंक्वायरी में कॉप्रेट करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें