Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKapil Sharma actor comedian returns 2015 Movie Kis Kisko Pyaar Karoon sequel shooting begins

कपिल शर्मा की इस कॉमेडी फिल्म का आएगा पार्ट 2, शुरू हुई शूटिंग

  • एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा की साल 2015 में आई कॉमेडी फिल्म का पार्ट 2 आनेवाला है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में मनजोत सिंह भी नजर आएंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
कपिल शर्मा की इस कॉमेडी फिल्म का आएगा पार्ट 2, शुरू हुई शूटिंग

साल 2015 में कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म के पार्ट 2 पर अपडेट आया है। फिल्म के पार्ट 2 का शूट शुरू हो चुका है। कपिल शर्मा ने किस किस को प्यार करूं से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। कपिल शर्मा की इस फिल्म में मनजोत सिंह भी नजर आएंगे। पार्ट 2 भी दर्शकों को कॉमेडी का डोज मिलने वाला है। 

कौन कर रहा किस किस को प्यार करूं पार्ट 2 डायरेक्ट?

फिल्म के पार्ट 2 की बात करें तो इस फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट करेंगे। वहीं, फिल्म को रतन जैन और गणेश जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। कपिल शर्मा की फिल्म के पार्ट 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 

किस किस को प्यार करूं का कितना था बजट?

कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं साल 2015 में आई थी। कपिल शर्मा की फिल्म में एली अवराम, सिमरन कौर, वरुण शर्मा, साई लोकुर, सुप्रिया पाठक और अरबाज खान नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 16 करोड़ था। किस किस को प्यार की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 5.6 है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

क्रू में नजर आए थे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा के काम की बात करें हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनके कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 2 रिलीज हुआ है। वहीं, आखिरी बार उन्हें करीना कपूर की फिल्म क्रू में देखा गया था। फिल्म में तबु और कृति सेनन भी नजर आई थीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें