Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKanguva Box Office Advance Booking Shocking Numbers Bobby Deol Suriya Top 10 List Tamil Film Openers

बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ेगी बॉबी देओल की 'कंगुवा', एडवांस बुकिंग में ही कर दिया कमाल

  • सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा कल यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कमाल कर दिया है। फिल्म के अबतक चार लाख टिकट बिक चुके हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 13 नवंबर रात 8 बजे तक फिल्म के चार लाख टिकट बुक हो चुके हैं और फिल्म ने लगभग 7.39 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म को डायरेक्टर शिवा ने डायरेक्ट किया है। इस एक्शन में सूर्या के ऑपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी।

एडवांस बुकिंग में 7.39 करोड़ की कमाई

12 नवंबर को कंगुवा की एडवांस बुकिंग ने 1.58 करोड़ की कमाई की थी। आज यानी 13 नवंबर को फिल्म की एडवांस बुकिंग ने 360 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। कोईमोई के मुताबिक, फिल्म ने आज यानी शाम को आठ बजे तक 7.39 करोड़ की कमाई की है। इस तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म से दर्शकों को खूब उम्मीद है।

10 भाषाओं में रिलीज होगी कंगुवा

7.39 करोड़ की एडवांस बुकिंग के साथ ही सूर्या की फिल्म इस साल की टॉप 10 तमिल ओपनर्स में शामिल हो गई है। इस फिल्म का सबसे बड़ा मार्केट तमिल दर्शकों का है। इस फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। साथ ही, इस फिल्म को 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के तमिल वर्जन को 700 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। नॉर्थ में फिल्म को 3000 से 3500 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।इसके अलावा, फिल्म साउथ की और भाषाओं में फिल्म को को 2500 स्क्रीन पर उतारा जाएगा।

यह एक एक्शन फिल्म होगी और बॉबी देओल इस फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी दो टाइमलाइन पर चलेगी। बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगुवा के लिए सूर्या ने 39 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जो कंगुवा कास्ट में सबसे ज्यादा फीस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें