Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkangna ranaut starts her new movie shooting with r madhavan after emergency

इमरजेंसी के बाद कंगना रनौत ने आर माधवन के साथ शुरू की अपनी नई फिल्म, शेयर की पहली तस्वीर

  • कंगना रनौत अपनी नई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं, जिसमें एक बार फिर अपने तनु वेड्स मनु को-स्टार आर माधवन के साथ दिखेंगी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
इमरजेंसी के बाद कंगना रनौत ने आर माधवन के साथ शुरू की अपनी नई फिल्म, शेयर की पहली तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज के बाद नए प्रोजेक्ट में लग गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू की है, जिसका नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। खास बात यह है कि इस फिल्म में कंगना अपने तनु वेड्स मनु को-स्टार एक्टर आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करती हुईं दिखेंगी। दोनों पहले दो सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। सिने जगत में यह जोड़ी पहले ही मशहूर है। ऐसे में कंगना और आर माधवन को साथ देखना मजेदार होने वाला है।

कंगना ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें एक क्लैपरबोर्ड दिखाई दे रहा था। इसके साथ ही कंगना ने लिखा, ‘फिल्म सेट पर होना सबसे ज्यादा सुखद है।’

kangna r madhavan

यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसे डायरेक्ट किया है विजय ने और प्रोड्यूसर हैं रविंद्रन। कंगना ने 2023 में एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘आज चेन्नई में हम अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इसके बारे में और जानकारी जल्द दी जाएगी। फिलहाल, मुझे आपके सभी समर्थन और आशीर्वाद की जरूरत है।’

कंगना और आर माधवन ने पहले 2011 में आई फिल्म तनु वेड्स मनु में साथ काम किया था, जो एक रोमांटिक कॉमेडी थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद 2015 में इसके सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। अब इनकी इस नई फिल्म के रिलीज का इंतजार है।

बता दें, कंगना रनौत को हाल ही में फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। ‘इमरजेंसी’ को कंगना ने खुद डायरेक्ट, प्रोड्यूस और स्क्रिप्ट राइटिंग का काम किया था। फिल्म 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर्स की परफॉर्मेंस और उनकी मेहनत को सराहा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें