Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut writes post for srk son Aryan khan Netflix directorial debut film says good taking road less travelled

आर्यन खान के डायरेक्टर बनने पर करण जौहर ने दी बधाई, कंगना रनौत ने लिखा- अच्छी बात है कि...

  • आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। करण जौहर से लेकर आलिया भट्ट तक सबने बधाई दी है। इस बीच कंगना रनाउत के पोस्ट के चर्चे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 09:16 AM
share Share
Follow Us on
आर्यन खान के डायरेक्टर बनने पर करण जौहर ने दी बधाई, कंगना रनौत ने लिखा- अच्छी बात है कि...

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने उनकी फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है इस पर कई सारे रिएक्शंस दिख रहे हैं। सुहाना खान, अनन्या, शनाया, करण जौहर ने खुशी जाहिर की है। वहीं कंगना रनौत ने भी आर्यन के लिए पोस्ट किया जो सबका ध्यान खींच रहा है।

कंगना ने की आर्यन की तारीफ

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'यह अच्छा है कि फिल्म फैमिली के बच्चे मेकअप पहनने, वजन कम करने और तैयार होकर सोचने कि वे एक्टर्स हैं, उनसे कुछ अलग कर रहे हैं। हमें मिलकर भारतीय सिनेमा का स्टैंडर्ड ऊपर उठाना चाहिए। वक्त की यही मांग है। जिनके पास रिसोर्सेज हैं वो अक्सर आसान राह चुन लेते हैं। हमें कैमरे के पीछे और लोग चाहिए, अच्छी बात है कि आर्यन ऐसे रास्ते पर चल रहे हैं जिस पर कम लोग जाते हैं। बतौर राइटर और फिल्ममेकर उनके डेब्यू का इंतजार है।'

आलिया ने भी लिखा मैसेज

नेटफ्लिक्स के इस अनाउंसमेंट पर आलिया ने लिखा है, इंतजार नहीं हो रहा। अनन्या पांडे ने लिखा है, तुम्हारे लिए एक्साइटेड हूं आर्यन। शनाया ने आर्यन खान के लिए स्टार इमोजी बनाया है औऱ लिखा है, बहुत गर्व और बेसब्री से इंतजार है। करण जौरह ने इंस्टा पर लिखा है, 'बहुत प्यार आर्यन!!! मुझे तुम पर बहुत बहुत बहुत गर्व है और इंतजार है कि दुनिया तुम्हारी अद्भुत सीरीज देखे। यह छा जाएगी।'

सुहाना का मैसेज

सुहाना खान ने अपने भाई को शुभकामनाएं दी हैं, 'बहुत सारी हंसी, ड्रामा, एक्शन और थोड़ी सी परेशानी जैसी हमेशा तुम्हारे साथ रहती है। आर्यन इंतजार नहीं हो रहा। बहुत गर्व है।' आर्यन खान की नेटफ्लिक्स बॉलीवुड सीरीज साल 2025 में रिलीज होगी। इसका टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें