Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Wins Mandi Bollywood Celebs Lauds Her Anupam Kher Says You Are Rockstar

कंगना रनौत की जीत पर आए बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन, अनुपम खेर बोले- आपके और मंडी के लोगों के लिए...

कंगना रनौत अब तक बॉलीवुड की क्वीन थीं, लेकिन अब वह मंडी की भी क्वीन बन गई हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 June 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on

कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी की लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है। कंगना की जीत से उनके फैंस काफी खुश हैं। सभी कंगना को बधाई देने में लगे हैं। वहीं एक्ट्रेस ने जीत हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी दिल की बात रखी है। कंगना ने सभी को धन्यवाद बोलते हुए कहा कि यह जीत सनातन की जीत है। एक्ट्रेस ने एक कोलाज शेयर किया है जिसमें उनके इलेक्शन कैंपेन से जुड़ी कुछ तस्वीरें हैं।

कंगना का मैसेज

कंगना ने लिखा, 'समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।'

कंगना के पोस्ट पर फैंस के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने कंगना को कहा रियल क्वीन। किसी ने लिखा कि अब पूरा देश आपके काम को देखना चाहता है। एक ने कमेंट किया फाइनली लोकसभा में अब फायर लेडी आ गईं।

महिमा ने दी बधाई

वहीं कई सेलेब्स ने भी कंगना को बधाई दी है। कंगना के पोस्ट पर महिमा चौधरी ने लिखा, बधाई हो...अब आपको संसद में मिलते हैं। वहीं महिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी है।

अनुपम खेर का मैसेज

अनुपम खेर ने कंगना के लिए खास पोस्ट किया और लिखा, 'मेरी प्यारी कंगना। आपको इस बड़ी जीत की बधाई। आप रॉकस्टार हो। आपकी जर्नी काफी प्रेरणादायक है। आपके और मंडी के लोगों के लिए बहुत खुश हूं। आपने दिखा दिया है कि अगर आप फोकस करो और मेहनत करो तो कुछ भी हो सकता है जय हो।'

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें