Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Takes Dig Sanya Malhotra Mrs and Bollywood talks marriage divorce and family

कंगना रनौत ने सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' पर साधा निशाना? शादी, तलाक और माता-पिता पर कही ये बात

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। इस स्टोरी के जरिए कंगना रनौत ने बिना नाम लिए सान्या मल्होत्रा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज' पर निशाना साधा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
कंगना रनौत ने सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' पर साधा निशाना? शादी, तलाक और माता-पिता पर कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कई लोगों को फिल्म पसंद आ रही है तो कई लोगों को इस फिल्म के विषय से आपत्ति है। फिल्म के विषय पर आपत्ति जताने वालों में कंगना रनौत का भी नाम शामिल है। कंगना रनौत ने बिना नाम लिए सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में महिलाओं, परिवार, शादी और तलाक जैसे विषयों पर बात की है।

घर की महिलाओं पर क्या बोलीं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने लिखा- “मैंने बचपन में ऐसी औरत कभी नहीं देखी जो अपने घर में राज न चलाती हो, सबको बताती हो कि कब खाना है, कब सोना है और कब बाहर जाना है। मैंने तो औरतों को अपने पति से हर पैसे का हिसाब मांगते हुए देखा है। झगड़ा तब होता है जब वह दोस्तों के साथ बाहर जाता है शराब पीता है। जब भी मेरे पापा हमें बाहर खाना खिलाने ले जाना चाहते थे, तो वो डांटती थीं क्योंकि हमारे लिए खाना बनाना उनकी खुशी थी। इस तरह, वो कई चीजें कंट्रोल कर सकती थीं, जिसमें खाने की सफाई और पौष्टिकता शामिल थी।”

कंगना रनौत पोस्ट

कंगना ने आगे लिखा- "घर की औरतें – दादी, मां, चाची हमारी असली रानियां हैं और हम उनके जैसा बनना चाहती हैं। हां, औरतों का अपमान हो सकता है, लेकिन हमें भारतीय परिवारों को गलत तरीके से दिखाना बंद करना चाहिए और बुजुर्गों को खराब नहीं कहना चाहिए। साथ ही, घर संभालने वाली औरतों की तुलना नौकरी करने वालों से करना बंद करें।"

कंगना रनौत का पोस्ट

शादी, तलाक और परिवार पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा कि शादी ध्यान खींचने या पहचान पाने के लिए नहीं है, बल्कि सबसे कमजोर लोगों की सेवा करना है – खासकर बुजुर्ग और छोटे बच्चे, जो दूसरों पर निर्भर होते हैं। धार्मिक ग्रंथों का उदाहरण देते हुए, उन्होंने बताया कि पहले के लोग अपने माता-पिता और बुजुर्गों की बिना सवाल किए देखभाल करते थे, बस अपने कर्तव्य निभाते हुए। कंगना ने कहा कि तलाक का समर्थन मत करो, नई पीढ़ी को बड़े-बुजुर्गों को छोड़ने या बच्चे पैदा ना करने के लिए प्रेरित मत करो।"

कंगना रनौत पोस्ट

बॉलीवुड पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने कहा, "बॉलीवुड की बहुत सी प्रेम कहानियों ने शादियों को गलत तरीके से दिखाया है। हमारे देश में शादियां हमेशा एक मकसद से होती थीं और वो मकसद धर्म था, जिसका मतलब कर्तव्य है। बस, अपना कर्तव्य निभाओ और आगे बढ़ो। जीवन बहुत छोटा है, अगर आप बहुत तारीफ या नाम कमाने की कोशिश करेंगे तो अपने थेरेपिस्ट के साथ अकेले रह जाओगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें