Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Social Media Post Pick Your Swords And Keep Them Sharp

बांग्लादेश तनाव के बीच कंगना रनौत ने भरी हुंकार, उठा लो अपनी तलवार, तेज करो धार और...

कंगना रनौत ने भारत के लोगों को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। एक्ट्रेस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 10:52 AM
share Share
Follow Us on

कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। कई बार वह इस वजह से ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं, लेकिन एक्ट्रेस को इससे फर्क नहीं पड़ता है। अब कंगना ने अपने नए पोस्ट के जरिए भारत के लोगों के लिए मैसेज दिया है कि शांति फ्री में नहीं मिलती है और इसके लिए हमें लड़ना पड़ेगा। दरअसल, बांग्लादेश में इस समय हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। कई जगह हिंसा हुई है जिसमें काफी लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इतना ही नहीं कंगना ने यह भी कहा है कि अपनी तलवार उठाओ और हर दिन तैयारी करो।

महाभारत या रामायण शांति के लिए हुई लड़ाई

कंगना ने लिखा, 'शांति हवा में नहीं या सूरज की किरणों में नहीं हैं जिसे आप सोचते हैं कि आपका जन्म अधिकार है और आपको फ्री में मिलेगा। महाभारत हो या रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई शांति के लिए ही लड़ी गई है।'

तलवार उठाओ और तैयारी करो

कंगना ने आगे लिखा, 'अपनी तलवार उठाओ और उन्हें तेज करो, हर दिन तैयारी करो। अगर ज्यादा नहीं तो हर दिन सेल्फ डिफेंस करो। दूसरों के हथियारों के प्रति आपका समर्पण, लड़ने में आपकी अक्षमता का परिणाम नहीं होना चाहिए। विश्वास में समर्पण करना प्रेम है लेकिन डर में समर्पण करना कायरता है। इजराइल की तरह अब हम भी चरमपंथियों से भरे हैं। हमें अपने लोग और अपनी जमीन को बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए।'

 

40 करोड़ का नोटिस

कुछ दिनों पहले कंगना ने राहुल गांधी की एडिटेड फोटो शेयर किया था। दरअसल, कंगना ने जो फोटो शेयर की थी उसमें राहुल ने कई धर्मों से जुड़ी चीजें पहनी हैं। राहुल की ऐसी फोटो शेयर करने पर उन्हें 40 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें