Kangana Ranaut को थप्पड़ मारे जाने पर शबाना आजमी ने किया रिएक्ट, बोलीं- मैं इस जश्न...
कंगना रनौत के साथ गुरुवार शाम को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक शॉकिंग घटना हुई। उन्हें एक CISF महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। आइए जानते हैं इस घटना पर क्या बोलीं शबाना आजमी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से भाजपा सासंद कंगना रनौत के साथ गुरुवार शाम को एक परेशान कर देने वाली घटना हुई। गुरुवार शाम को जब कंगना रनौत दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं तो वहां एक CISF महिला सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा था कि थप्पड़ मारने के साथ उस महिला ने कंगना रनौत के साथ गालीगलौच भी की।
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के साथ हुई इस घटना की लगातार चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने इस घटना की निंदा की है। इस घटना पर कंगना रनौत के एक्स अध्ययन सुमन और उनके पिता शेखर सुमन ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने इस घटना को गलत बताया है। इसके अलावा, अनुपम खेर, देबोलीना भट्टाचार्या समेत कई सेलेब्स ने अपनी राय सामने रखी है।
क्या बोलीं शबाना आजमी?
जावेद अख्तर की पत्नी और बॉलीवुड शबाना आजमी ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरे दिल में कंगना के लिए कोई प्यार नही है, लेकिन मैं खुद को उन लोगों के समूह में शामिल नहीं कर पा रही हूं जो थप्पड़ मारने का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने लिखा, अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेने लगेंगे तो हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा।
कौन है कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की सुरक्षाकर्मी?
कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी का नाम कुलविंदर है। उसकी उम्र 35 साल है। वो पिछले 15 सालों से CISF में कार्यरत हैं। बता दें, कुलविंदर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो कहती नजर आ रही थीं कि कंगना ने कहा था ये महिलाएं 100-100 रुपये लेकर आंदोलन (किसान आंदोलन) में बैठने आती हैं, मेरी मां भी उस दिन वहां बैठी थीं जिस दिन इन्होंने बयान दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।