Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Slap Case Ex Boyfriend Adhyayan Suman And Father Shekhar Suman React Says This Is Wrong

कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन ने कहा- अगर पर्सनल गुस्सा है तो आप...

कंगना रनौत पर हाल ही में सीआईएसएफ महिला कर्मचारी ने थप्पड़ मारा जिसका अब तक कई लोगों ने विरोध किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on

कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस के साथ जो भी हुआ वो गलत हुआ है। अब तक कई सेलेब्स के रिएक्शन आ चुके हैं और अब एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड रहे अध्ययन सुमन और उनके पिता शेखर सुमन ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है। दोनों का कहना है कि कंगना के साथ जो भी हुआ वो गलत हुआ है।

क्या बोले शेखर

दरअसल, इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू के दौरान शेखर ने कहा, 'गलत है चाहे किसी के भी साथ हो फिलहाल वह तो सांसद भी हैं मंडी से। जो भी हुआ गलत हुआ है। आपको अगर प्रोटेस्ट भी करना है तो उसका भी एक सभ्य तरीका होना चाहिए, ऐसे हिंसा नहीं। यह गलत बात है अगर आप पब्लिकली ऐसी हरकत कर रहे हैं।'

अध्ययन का रिएक्शन

वहीं अध्ययन ने कहा, 'अगर आपके मन में पर्सनल गुस्सा भी है तो भी आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। यह सब गलत है, किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए।' दोनों के इस कमेंट का यूजर्स भी सपोर्ट कर रहे हैं।

क्या है मामला

दरअसल, गुरुवार को कंगना, चंडीगढ़ ये दिल्ली जा रही थीं। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इस बारे में कंगना ने खुद कहा था, मैं चेकिंग के बाद जा रही थी और वह सीआईएसएफ महिला दूसरे कैबिन में थीं और मेरा उनके पास से गुजरने का इंतजार कर रही थीं। जब मैं वहां से गई को उन्होंने मेरे चेहरे पर मारा। मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन का सपोर्ट करती हैं। मैं सेफ हूं, लेकिन मेरा कन्सर्न है पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद को लेकर।

बता दें कि हाल ही में कंगना, मंडी का लोकसभा इलेक्शन जीती हैं। उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य को हराया है। फिलहाल वह दिल्ली में हैं और शुक्रवार को उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें उनके हाथ में एक आइडेंटिटी कार्ड है। फोटो शेयर कर कंगना ने लिखा, नई आइडेंटिटी, नया आइडेंटिटी कार्ड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें