कंगना रनौत ने अब ऑस्कर पर साधा निशाना, कहा- भारत को गंदा दिखाने वाली फिल्मों को चुनते हैं
कंगना रनौत ने ऑस्कर में चुनी जाने वाली फिल्मों को लेकर अपनी बात रखी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुद इन अवॉर्ड्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कंगना रनौत हमेशा अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अब कंगना ने ऑस्कर पर जिस तरह की फिल्में वे चूज करते हैं नॉमिनेशन के लिए उस पर निशाना साधा है। हाल ही में आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर के नॉमिनेशन लिस्ट से बाहर हुई है और अब कंगना ने कहा कि वे सिर्फ वही फिल्में चुनते हैं जिसमें भारत को खराब या गंदा दिखाया जाता है।
भारत को गलत दिखाने वाले फिल्मों को चुनते हैं
एक्ट्रेस ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, 'असल में उन्होंने जो भारत के लिए अजेंडा रखा है वो अलग है। जो ऑस्कर पिक करता है वो एंटी इंडिया फिल्म होती है। अभी भी जो फिल्म तारीफ बटोर रही है, मैं उसके लिए काफी एक्साइटेड थी। मैंने सुना कि डायरेक्टर ने कहा कि भारत में आपको फ्रीडम नहीं है प्यार के लिए अलग धर्म होने की वजह से। मैंने फिल्म देखी भी नहीं है। ऑस्कर्स के लिए वही फिल्म सही होती है जो हमारे देश को गलत दिखाए जैसे स्लमडॉग मिलेनियर।'
कंगना को नहीं पड़ता फर्क
कंगना ने आगे कहा, ‘इमरजेंसी ऐसी फिल्म नहीं है। वेस्ट तैयार है देखने के लिए कि भारत अब कैसे खड़ा है। मुझे कभी इन अवॉर्ड्स से फर्क नहीं पड़ता। मुझे ना तो भारतीय अवॉर्ड्स और ना ही वेस्टर्न अवॉर्ड्स से फर्क पड़ता है। बस इस फिल्म को काफी अच्छे से बनाया गया और ये इंटरनेशनल फिल्म जितनी अच्छी है। लेकिन मुझे यह भी पता है कि जियोपोलिटिक्स कैसे काम करता है। हमें एक नेशनलिस्ट होने के नाते इन अवॉर्ड्स फंक्शन्स से फर्क नहीं पड़ता है।’
कंगना की इमरजेंसी
बता दें कि कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है जिसे खुद उन्होंने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है और इसमें एक्ट्रेस के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन भी हैं। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।