कंगना रनौत ने जया बच्चन पर बात की, बोलीं- मुझे लगता है कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की…
- कंगना रनौत ने एक कार्यक्रम के दौरान जया बच्चन पर बात की। कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है कि जया बच्चन संसद में फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करती हैं।
कंगना रनौत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की तारीफ की है। कंगना ने कहा कि जया बच्चन वो अभिनेत्री हैं जिन्होंने 70 के दशक में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया था। इतना ही नहीं, कंगना ने ये भी कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है कि जया बच्चन जैसी अदाकारा संसद में फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करती हैं।
जया बच्चन के फोटो पर कंगना ने किया रिएक्ट
दरअसल, न्यूज18 इंडिया चौपल में कंगना रनौत को जया बच्चन की तस्वीर दिखाई गई और उनसे उस तस्वीर के बारे में सवाल पूछे गए। ऐसे में कंगना ने जया बच्चन की तस्वीर देखने के बाद कहा, “जया बच्चन हमारी इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। ईमानदारी से कहूं तो, वह भले ही अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्होंने उस समय…70 के दशक में ‘गुड्डी’ जैसी फिल्में की थीं। उन्होंने उस समय महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया था। मुझे लगता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे गरिमामयी महिलाओं में से एक हैं, जिस तरह से वह राज्यसभा में खुद को पेश करती हैं... मुझे बहुत अच्छा लगता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करती हैं।”
वे हमारे बुजुर्ग हैं- कंगना
कंगना ने आगे कहा, “जया बच्चन उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपने काम में गरिमा लाई है।” इसके बाद, जब कंगना से साल 2020 में हुई उनकी और जया बच्चन की जुबानी लड़ाई के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने, “अगर हम एक-दूसरे से कुछ कहते हैं… मुझे लगता है कि वे हमारे बुजुर्ग हैं, अगर वे कुछ कहते हैं तो उसका बुरा नहीं मानना चाहिए।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।