Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana ranaut says I do not buy stocks or have rental income mujhe bewakoof banake rehna pasand hain

कंगना रनौत ने खुद को कहा बेवकूफ, बोलीं- मैं स्टॉक्स नहीं खरीदती, बताई रेस्तरां खोलने की वजह

  • कंगना रनौत का मानना है कि जिंदगी में घुलना-मिलना जरूरी है। इसीलिए उन्होंने स्टॉक्स और रेंट से पैसे कमाने के बजाय रेस्ट्रॉन्ट खोलने का फैसला लिया। कंगना इस मामले में खुद को बुद्धू मानती हैं और बेवकूफ की तरह रहना चाहती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
कंगना रनौत ने खुद को कहा बेवकूफ, बोलीं- मैं स्टॉक्स नहीं खरीदती, बताई रेस्तरां खोलने की वजह

कंगना रनौत ने मनाली में अपना रेस्ट्रॉन्ट खोला है, जिसका नाम द माउंटेन स्टोरी है। 14 फरवरी को इसका उद्घाटन हो चुका है। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह स्टॉक्स या रेंटल से पैसे नहीं कमातीं। उन्हें लोगों से कनेक्ट रहना पसंद है। यही वजह है कि रेस्ट्रॉन्ट खोला। कंगना ने कहा कि वह बेवकूफ बनकर रहना चाहती हैं।

नहीं खरीदती हूं स्टॉक्स

कंगना ब्रूट इंडिया से बातचीत में अपने रेस्ट्रॉन्ट के बारे में बोलीं, 'यह मेरे लिए भी गिफ्ट है, लोगों से जुड़ने का एक और जरिया। मैं राइटर हूं, फिल्म बनाती हूं, मैं अभिनेत्री भी हूं। यह भी मेरा खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका है। अगर हम एक-दूसरे के साथ जुड़ते नहीं तो जीवन में क्या ही रखा है।' कंगना आगे बोलती हैं, 'मैं उनमें से नहीं हूं कि स्टॉक्स खरीद लिए या कोई रेंटल इनकम। मुझे पसंद ही नहीं। मुझे लगता है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से घुलना-मिलना चाहती हूं। मेरी लाइफ के फंडाज कुछ ज्यादा ही बेवकूफ टाइप हैं, तो मैं वेसी ही हूं। बेवकूफ बनके रहना पसंद है मुझे।'

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण को दिया रेस्टोरेंट का पहला इन्वाइट, जानें वजह

रेस्ट्रॉन्ट पुराना सपना

रेस्ट्रॉन्ट खोलने का सपना कंगना ने काफी पहले से देख रखा था। इस बात का जिक्र वह एक राउंड टेबल के दौरान कर चुकी हैं। जब कंगना ने अपना रेस्ट्रॉन्ट खोलने की खबर इंस्टाग्राम पर डाली तो पुराना वीडियो भी शेयर किया था। इसमें वह बता रही थीं कि दुनियाभर का खाना खाया है और अच्छी कुक हैं। वह एक छोटा और सा कैफेटेरिया खोलना चाहती हैं। वहां मौजूद दीपिका ने कहा था कि वह उनकी पहली क्लाइंट होंगी। कंगना ने नया रेस्ट्रॉन्ट खोलने वाले पोस्ट में दीपिका को टैग किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें