Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut replies who is her favourite politician between yogi Adityanath and Narendra modi says shadyantra racho

योगी और मोदी में से कौन है पसंदीदा नेता? कंगना रनौत ने दिया मजेदार जवाब, बोलीं- खूब षड्यंत्र रचो

  • कंगना रनौत ने बताया कि योगी आदित्यनाथ उनके भैया हैं। साथ में जवाब दिया कि योगी और मोदी में उनका पसंदीदा राजनीतिज्ञ कौन है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 06:24 AM
share Share

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज रुक गई है। इस बात पर वह काफी निराश हैं। कंगना ने मूवी के प्रमोशन के लिए कई इंटरव्यूज दिए जिनमें खुश दिख रही थीं। हालांकि लेटेस्ट इंटरैक्शन में वह कुछ परेशान दिखीं। इस दौरान फन सेग्मेंट में उनसे पूछा गया कि नरेंद्र मोदी या योगी में कौन पसंद हैं तो कंगना ने 'क्वीन' स्टाइल में में मजेदार जवाब दिया। कंगना बोलीं, योगी जी उनके भैय्या हैं। यह भी बताया कि पसंद कौन है।

बताई फेवरिट फिल्म

कंगना रनौत इंदिरा गांधी की बायोपिक में लीड रोल कर रही हैं। शुभंकर मिश्रा से बातचीत में कंगना की बातों में कई बार आया कि उनका मूड खराब है क्योंकि उनकी फिल्म अटक गई है। बातचीत में एक फन सेग्मेंट में कंगना से पूछा गया कि तनु वेड्स मनु और क्वीन में उनकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है? इस पर उन्होंने क्वीन को चुना। जब पूछा गया कि मोदी या योगी में फेवरिट पॉलिटीशियन कौन है, इस पर भी कंगना ने मजेदार जवाब दिया।

अपोजिशन लीडर पर साधी चुप्पी

कंगना बोलीं, अरे यार तुम तो मेरे को डुबाने के चक्कर में हो। बेशक नरेंद्र मोदी। कंगना को बताया गया कि योगीजी ने बड़ी तारीफ की है। पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, कंगना में मीरा सी भक्ति, महारानी पद्मिनी का तेज... कंगना बीच में बोलती हैं, हमारे लीडर्स से बढ़कर हमारे लिए कौन हो सकता है। योगीजी हमारे भैया हैं। आप सवाल सोच-समझकर लाए हैं कि इसकी जिंदगी में जो होगा उम्मीदें वो भी खत्म कर दो। खूब षड्यंत्र रचो। कंगना से पूछा गया कि अपोजिशन का बेहतर लीडर कौन है? कंगना इस सवाल पर जोर से हंसीं फिर जवाब नहीं दिया।

कंगना ने कहा- बिना कट के रिलीज करूंगी फिल्म

बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। कई सारी याचिकाओं और विरोध के बाद फिल्म की रिलीज रोक दी गई है और इससे कुछ सीन्स हटाने की बात कही जा रही है। कंगना का कहना है कि वह बिना कट के ही फिल्म रिलीज करेंगी। ऐसे नहीं दिखा सकतीं कि मिसेज गांधी अपने आप ही मर गईं। उनकी हत्या की गई थी यह बात इतिहास में भी दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें