Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut reacts on Raveena tandon attack incident says she would have been lynched

उनकी लिंचिंग… रवीना टंडन के साथ हुई घटना पर क्या है कंगना रनौत का कहना है, पढ़ें

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

रवीना टंडन के साथ हुई धक्का-मुक्की की घटना पर अब कंगना रनौत का रिएक्शन आया है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि यह घटना चेताने वाली है। लिखा है कि उन लोगों को ऐसी हिंसक हरकत के लिए बख्शा नहीं जाना चाहिए। बता दें कि रविवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इसमें एक पुरुष दावा कर रहा है कि रवीना टंडन के ड्राइवर ने उसकी मां को टक्कर मारी। इसके बाद वहां काफी बवाल होता दिख रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि रवीना की कार काफी करीब थी लेकिन टक्कर नहीं लग पाई। कंगना ने इसी घटना पर गुस्सा जताया है।

कंगना बोलीं- हो सकती है लिंचिंग

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, रवीना टंडन जी के साथ जो भी घटना हुई वो चेताने वाली है। दूसरे ग्रुप में 5-6 लोग और होते तो उनकी तो लिंचिंग हो जाती। हम सड़क पर ऐसे आक्रामक व्यवहार की निंदा करते हैं। उन्हें ऐसा हिंसक और जहरीला बर्ताव करने की सजा मिलनी चाहिए।

क्या बोली पुलिस

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक मुंबई पुलिस अफसर का कहना है कि जांच में पता चला है कि रवीना की गाड़ी की टक्कर किसी से नहीं हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शख्स दावा कर रहा है कि रवीना के ड्राइवर ने उसकी मां को टक्कर मार दी। उसका कहना था कि जब उसने इस पर बात की तो रवीना उनके साथ मार-पीट करने लगीं। उसने बताया कि वह अपनी मां, बहन और भांजी के साथ रवीना के घर के पास वॉक कर रहा था तब यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग के आसपास की सीसीटीवी फुटेज से पता लगा है कि महिला रवीना के कार के पास थी पर टक्कर नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें