Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Priyanka Chopra Fashion Part 2 Madhur Bhandarkar OTT Offer Production House

Fashion 2: कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा की 'फैशन' का बनेगा सीक्वल, डायरेक्टर मधुर भंडारकर को मिला है ये ऑफर

  • Fashion Sequel: साल 2008 में कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन आई थी। अब डायरेक्टर मधुर भंडारकर फिल्म के सेकेंड पार्ट की तैयारी कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन साल 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में फैशन इंडस्ट्री के तौर-तरीकों को लेकर बात की गई थी। यह फिल्म अपने वक्त की एक बोल्ड फिल्मों में से एक थी। अब इस फिल्म के पार्ट 2 की चर्चा होने लगी है। खबरे हैं कि फैशन फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर फिल्म के पार्ट 2 को लेकर विचार कर रहे हैं। एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मधुर भंडारकर को पार्ट 2 को लेकर एक ऑफर भी दिया है। 

स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं मधुर भंडारकर

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो एक सूत्र ने बताया है कि मधुर भंडारकर फैशन के सीक्वल के पार्ट 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फैशन पार्ट 2 आज के समय की फैशन इंडस्ट्री और उसमें आए बदलावों पर फोकस करेगी। सूत्र ने ये जानकारी भी दी है कि मधुर भंडारकर एक स्टूडियो के साथ टच में हैं जो फैशन का पार्ट 2 प्रोड्यूस करना चाहते हैं। 

ओटीटी पर रिलीज होगा फैशन का सीक्वल?

इतना ही नहीं, एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी मधुर भंडारकर को अप्रोच किया है। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इच्छा जताई है कि फैशन पार्ट 2 फिल्म के नहीं बल्कि वेब सीरीज के फॉर्म में रिलीज की जाए। 

जल्द कास्टिंग पर काम शुरू करेंगे मधुर भंडारकर

सूत्र ने आगे बताया कि मधुर भंडारकर इस वक्त इस बात को लेकर सोच विचार कर रहे हैं कि ये सीक्वल एक फिल्म होगी या वेब सीरीज। मधुर भंडारकर आनेवाले कुछ हफ्तों में इस चीज पर फैसला ले सकते हैं। इसके बाद मधुर भंडारकर फैशन 2 की कास्टिंग पर काम शुरू करेंगे। 

बता दें, फैशन के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर ही थे। इस फिल्म को 20 करोड़ के बजट से बनाया गया था। वहीं, इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 39 करोड़ की कमाई की थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें