Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Emergency Received The Censor Certificate release date announce the soon

'इमरजेंसी' को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, जल्द पता चलेगा किस दिन रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म

  • 'इमरजेंसी' के ट्रेलर रिलीज के बाद से इसको लेकर विवाद जारी है। इसी वजह से इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। ऐसे में अब फैंस के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। कंगना की 'इमरजेंसी' को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। लंबे वक्त से कंगना इस फिल्म के रिलीज को लेकर लड़ाई लड़ रही थीं। 'इमरजेंसी' के ट्रेलर रिलीज के बाद से इसको लेकर विवाद जारी है। इसी वजह से इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। ऐसे में अब फैंस के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। कंगना की 'इमरजेंसी' को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है।

कंगना ने दी गुड न्यूज

कंगना रनौत ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है कि 'इमरजेंसी' को झंडी मिल गई है। कंगना ने एक्स पर लिखा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद।' कंगना के इस पोस्ट में उनकी खुशी साफ दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत

क्यों मचा है इमरजेंसी पर विवाद?

कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। वो इसलिए क्योंकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सिख संगठनों ने इसपर विरोध किया। इसी के बाद ही फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था। सिखों का आरोप है कि फिल्म में उनके समाज की गलत छवि पेश की गई है। बता दें कि 14 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर आया, तभी से मूवी को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें