Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Emergency Movie Made Her Sell Mumbai House Due to Lack of Funds

फिल्म जिसके चक्कर में बिक गया कंगना का घर? अब ओटीटी रिलीज से निकाल पाएगी लागत!

  • कंगना रनौत ने इस फिल्म को बनाने में मोटा पैसा खर्च किया, लेकिन लगातार विवादों के बाद जब इसे रिलीज किया गया तो बॉक्स ऑफिस पर इसे काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला। अब फाइनली इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
फिल्म जिसके चक्कर में बिक गया कंगना का घर? अब ओटीटी रिलीज से निकाल पाएगी लागत!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ओटीटी पर 17 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर दर्शकों को एक स्वीट सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने इसे कई दिन पहले ही रिलीज कर दिया। कई राज्यों में बैन किए जाने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी लॉस झेलना था, लेकिन अब जब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज किया गया है, तो ऐसे में देखना होगा कि क्या फिल्म को यहां पर वो पॉपुलैरिटी और बिजनेस मिल पाएगा या नहीं।

फिल्म के चक्कर में बिक गया कंगना का बंगला?

कंगना रनौत की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस जर्नी आसान नहीं रही है। पहले जहां इसे रिलीज के पहले कई तरह के विवादों का सामना करना पड़ा, और फिर रिलीज के बाद फिल्म से लेकर एक्ट्रेस तक की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हुई। कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी दाव पर लगा दीं। लेकिन क्योंकि अब फिल्म रिलीज नहीं हो रही है तो मेरे लिए मुश्किल का वक्त है। अब जैपकी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि कंगना ने अपना मुंबई के पाली हिल वाला बंगला बेच दिया है।

कंगना ने कितने करोड़ में खरीदा था यह बंगला?

'क्वीन' फेम एक्ट्रेस ने इसे 32 करोड़ रुपये में बेचा है। कंगना रनौत ने यह बंगला साल 2017 में खरीदा था और तब उन्होंने इसे 20 करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा था। एक्ट्रेस ने बाद में इस बंगले पर 27 करोड़ रुपये का लोन लिया था। मालूम हो कि कंगना रनौत ने इस बंगले पर काफी महंगा इंटीरियर करवाया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर साझा की थीं। कंगना रनौत इस बंगले को अपने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की तरह भी इस्तेमाल कर रही थीं। बॉक्स ऑफिस रिलीज की बात करें तो इमरजेंसी सितंबर 2024 में रिलीज होनी थी, लेकिन विवादों के चलते डिले हो गई।

कंगना ने नेटफ्लिक्स को कितने में बेची फिल्म?

फिल्म आखिरकार 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन इसे बहुत ठंडा रिस्पॉन्स मिला। कमाई के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 23 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई सिर्फ 2 करोड़ 10 लाख रुपये रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब मेकर्स ने नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को 80 करोड़ रुपये में बेचा है। लेकिन क्या ओटीटी जायंट नेटफ्लिक्स पर फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स मिलेगा जैसे की मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं? यह जल्द ही साफ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।