यह शोषण है, मैंने सिख धर्म को करीब से देखा है...पंजाब में इमरजेंसी पर बैन की मांग पर बोलीं कंगना
- कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी काफी मशक्कत के बाद रिलीज हुई है। अब पंजाब में इसका विरोध चल रहा है। कंगना का कहना है कि यह पूरी तरह से शोषण बताया और ट्वीट किया है कि यह उनके खिलाफ प्रोपागैंडा है।
इमरजेंसी फिल्म पर पंजाब में विरोध के खिलाफ कंगना रनौत ने ट्वीट किया है। उन्होंने इसमें लिखा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। मूवी का विरोध करना कला और कलाकार के का शोषण है। बता दें कि कंगना रनौत डायरेक्टेड और स्टारर फिल्म का पंजाब में विरोध चल रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी सहित कई संस्थाएं फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रही हैं। 17 को फिल्म रिलीज हो चुकी है लेकिन पंजाब के थिएटर मालिक इसकी स्क्रीनिंग नहीं कर रहे। इस बात से कंगना परेशान हैं।
कंगना ने किया ये ट्वीट
सुखपाल सिंह खैरा ने कंगना की फिल्म पर बैन के समर्थन में लिखा था। इसे रीट्वीट करके कंगना ने इसे गलत बताया है। कंगना लिखती हैं, यह पूरी तरह से कला और कलाकार का शोषण है, पंजाब के कई शहरों से रिपोर्ट आ रही है कि ये लोग इमरजेंसी की स्क्रीनिंग नहीं होने दे रहे। मैं सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं और चंडीगढ़ में पढ़ने और बड़े होने के बाद मैं सिख धर्म को करीब से देखा है। यह पूरी तरह से मेरी छवि को खराब करने और फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रोपागैंडा चलाया जा रहा है।
हो रही बैन की मांग
सुखपाल सिंह खैरा ने पोस्ट किया था, मैं कंगना डायरेक्टेड इमरजेंसी फिल्म बैन करने में SGPCA अमृतसर का सपोर्ट करता हूं। वह देश के लिए सिखों का क्या योगदान है यह जाने बिना वह किसानों और सिखों की आलोचना करने के लिए जानी जाती हैं। SGPC हमारी चुनी हुई प्रतिनिधि संस्था है। भगवंत मान को फिल्म बैन करने के लिए तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए जिसमें सिखों की छवि खराब की गई है और हमारे राज्य पंजाब और यहां के लोगों की मानहानि की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।