Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut appreciates himachal women say they are better looking than many actresses like preity Zinta yami Gautam

कंगना रनौत ने की हिमाचल की महिलाओं की तारीफ, लिखा- मुझसे,प्रीति जिंटा और यामी से सुंदर दिखती हैं

  • कंगना रनौत इन दिनों हिमाचल में हैं। वह फैमिली के लोगों के साथ बढ़िया वक्त बिता रही हैं। अब उन्होंने हिमाचल की महिलाओं की तारीफ में एक पोस्ट लिखा है। इसमें बताया है कि वे खेत में रहकर भी कितनी सुंदर दिखती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 09:41 AM
share Share
Follow Us on

कंगना रनौत अक्सर हिमाचल और पहाड़ों की तारीफ करती हैं। इस बार उन्होंने हिमाचल के गांव की महिलाओं पर पोस्ट लिखा है। इसमें जिक्र किया है कि वे लोग खेतों में भी काम करके कई एक्ट्रेस से ज्यादा सुंदर हैं। कंगना ने अपने पोस्ट में प्रीति जिंटा, यामी गौतम, अपनी और प्रतिभा रांटा की फोटो लगाई है। इसके साथ हिमाचली जीन्स की तारीफ की है।

हिमाचल की महिलाओं की तारीफ

कंगना रनौत ने लिखा है, जब मैं हिमाचल जाकर अपनी महिलाओं को देखती हूं तो वे हमारे बराबर या बेहतर दिखती हैं। खेतों में बिना थके काम करती हैं, कोई इंस्टा रील नहीं जानवर पालना और रोजी की जुगाड़ करना। साथ में हिमाचल जीन्स और हिमाचली विमेन हैशटैग दिए हैं। बता दें कि यामी गौतम, प्रीति जिंटा, प्रतिभा रांटा भी हिमाचल से हैं।

क्रिसमस पर खाया गाजर का हलवा

कंगना अक्सर अपने पोस्ट में होम टाउन और अपने कल्चर से जुड़ी चीजें पोस्ट करती रहती हैं। कई बार वह मां के हाथ के बने खाने की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। रीसेंटली उन्होंने क्रिसमस पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें वह केक की जगह गाजर का हलवा खा रही थीं। कंगना की फिल्म इमरजेंसी काफी विवादों के बाद अब रिलीज होने वाली है। फिल्म 17 जनवरी को थिएटर्स में देखी जा सकेगी।

कंगना इंस्टा स्टोरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें