Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut announces new history based movie Bharat Bhhagya viddhata amid emergency release controversy

इमरजेंसी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच कंगना रनौत ने अनाउंस की नई फिल्म, इतिहास से है कनेक्शन

  • कंगना रनौत ने इमरजेंसी रिलीज से पहले नई फिल्म की घोषणा की है। कंगना के ट्वीट से लग रहा है कि यह फिल्म भी इतिहास पर आधारित है। हालांकि कंगना इसमें एक्टिंग करेंगी या नहीं यह कन्फर्म नहीं है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज अटकी है इस बीच उन्होंने नई फिल्म की घोषणा की है। कंगना ने फिल्म के टाइटल के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि फिल्म में कंगना एक्टिंग करेंगी या कैमरे के पीछे से सपोर्ट होगा। कंगना के फैन्स नई फिल्म के अनाउंसमेंट पर एक्साइटेड हैं।

कंगना ने किया अनाउंसमेंट

कंगना ने लिखा है, बड़े पर्दे पर असल-जिंदगी की वीरता के जादू का अनुभव लीजिए। भारत भाग्यविधाता की घोषणा करके बहुत उत्साहित हूं, यह अनसंग हीरोज को सिनेमाई श्रद्धांजलि है। जिसके टैलेंटेड प्रोड्यूसर्स हैं बबीता असिवाल और आदी शर्मा, विजनरी डायरेक्टर-राइटर मनोज तपाड़िया निर्देशित करेंगे। Eunoia फिल्म्स और Floating Rocks Entertainment अपना पहला वेंचर भारत भाग्य विधाता ला रहे हैं। भारत भाग्य विधाता दर्शकों को उम्मीद, साहस और कठिनाई में मजबूती से खड़े रहने के लिए प्रेरित करेगी। इस खबर पर कंगना के कई फॉलोअर्स ने खुशी जताई है। कुछ लोग ट्रोलिंग भी कर रहे हैं।

इमरजेंसी लटकने से निराश हैं कंगना

कंगना की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी इस पर रोक लग गई है। कंगना कई इंटरव्यूज में बोल चुकी हैं कि इस बात से काफी निराश हैं। उनका कहना है कि वह फिल्म में जो बातें दिखा रही हैं वो सब इतिहास में दर्ज हैं। उन्होंने रिसर्च के बाद फिल्म बनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें