Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut All Set For Hollywood Debut With Horror Drama To Play Lead

कंगना रनौत को मिली हॉलीवुड की बड़ी फिल्म, इन सेलेब्स के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की किस्मत चमक गई है। वह हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जी हां, उन्हें हॉलीवुड की हॉरर ड्रामा फिल्म में इंपॉर्टेंट रोल प्ले करने का मौका मिला है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
कंगना रनौत को मिली हॉलीवुड की बड़ी फिल्म, इन सेलेब्स के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। जी हां, वह हॉलीवुड की हॉरर ड्रामा फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ (Blessed Be The Evil) में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना के साथ ‘टीन वुल्फ’ फेम एक्ट्रेस टायलर पोसी और हॉलीवुड आइकन सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन दिखाई देंगी।

कब शुरू होगी शूटिंग?

वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग इस साल गर्मियों में शुरू होगी। निर्माताओं ने बताया कि पूरी फिल्म अमेरिका में ही शूट होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में ट्रम्प ने ऐलान किया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर निर्मित फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा।

फिल्म की कहानी

फिल्म में एक ईसाई कपल की कहानी दिखाई जाएगी। दोनों साथ में बहुत खुश रहते हैं और मां-बाप बनने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं, लेकिन लेडी का मिसकैरेज (गर्भपात) हो जाता है। मिसकैरेज के बाद दोनों एक खेत खरीदते हैं। उस खेत का बहुत डरावना अतीत होता है। जैसे ही कपल खेत खरीदते हैं उनके प्यार और विश्वास की परीक्षा ली जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें