Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKamal Haasan Break His Silence On Why He And Rajinikanth Not Worked In 40 Years

रजनीकांत के साथ 40 साल से काम नहीं करने पर कमल हासन ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों लिया था ये फैसला

कमल हासन और रजनीकांत ने पहले साथ में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिर दोनों ने साथ में काम करना बंद कर दिया। अब तो 40 साल हो गए हैं दोनों को साथ में काम किए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 07:13 AM
share Share
Follow Us on

कमल हासन और रजनीकांत दोनों ही साउथ के बड़े सुपरस्टार हैं। दोनों ने अपने करियर में कई जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं। रजनीकांत और कमल को साथ में काम किए हुए 40 साल हो गए हैं। दोनों ने पहले तो कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन उसके बाद कभी साथ में नजर नहीं आए। अब कमल ने आखिर बता ही दिया है कि क्यों 40 साल में अब तक उन्होंने रजनीकांत के साथ काम क्यों नहीं किया है।

क्यों नहीं करते दोनों साथ काम

कमल से दरअसल, रजनीकांत के साथ उनके इक्वेशन के बारे में पूछा गया और साथ ही यह भी सवाल किया गया कि दोनों क्या कभी साथ में काम करने वाले हैं या फिर एक-दूसरे की फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देंगे तो इस पर कमल ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, 'यह कोई नया कॉम्बिनेशन नहीं होगा। हमने कई फिल्मों में साथ में काम किया है। इसके बाद हमने साथ काम ना करने का फैसला लिया। हम 2 कॉम्पटीटर्स की तरह नहीं है। हमारे मेंटर भी एक ही हैं तमिल फिल्ममेकर के बालाचंद्र। दूसरी जगह कॉम्पटीशन होता है ओपनली, लेकिन यहां कोई दुश्मनी नहीं हैं बस 2 अलग रास्ते हैं।'

एक-दूसरे को लेकर नफरत नहीं

कमल ने आगे कहा कि हमने कभी एक-दूसरे को लेकर कोई नेगेटिव कमेंट्स भी नहीं किए हैं। हमने यह फैसला तब लिया जब हम अपनी 20 की उम्र में थे।

कमल की इंडियन 2

बता दें कि कमल जल्द ही इंडियन 2 नें नजर आने वाले हैं जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। वहीं इंडियन 2 के हिंदी ट्रेलर लॉन्च के दौरान कमल ने हिन्दी ऑडियंस को शुक्रिया कहां है उन्हें एक्सेप्ट करने के लिए। दरअसल, कमल ने हिंदी इंडस्ट्री में साल 1981 में आई फिल्म एक दूजे के लिए के जरिए डेब्यू किया था। उन्होंने कहा था, पहले तो मैं आप सबको थैंक्यू कहना चाहूंगा मुझे एक पाठ सिखाने के लिए। मुझे लगता था कि मैं तमिलनाडु से हूं और यही मेरी जगह है। आपने मुझे 35 साल पहले या उससे ज्यादा समय पहले बताया था कि मैं इंडियन हूं। मैं सिर्फ साउथ इंडियन एक्टर था आपने मुझे इंडियन एक्टर बनाया। मैं उसके लिए हमेशा आपका शुक्रगुजार रहूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें