‘जिया धड़क-धड़क’ गर्ल स्माइली सूरी को बहन पूजा भट्ट ने किया था फिल्म से बाहर, बोलीं- बेटी की वजह से महेश भी…
- जिया धड़क-धड़क एक्ट्रेस स्माइली सूरी के भाई मोहित सूरी फिल्म डायरेक्टर हैं, महेश भट्ट मामा हैं फिर भी उन्होंने काफी स्ट्रगल किया। स्माइली ने बताया है कि कैसे पूजा भट्ट की वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिल पाईं।
कलयुग में छोटा सा रोल करने वाली स्माइली सूरी के इंडस्ट्री में कई रिश्तेदार हैं लेकिन फिल्मी करियर फ्लॉप रहा। वह महेश भट्ट, आलिया भट्ट, इमरान हाशमी की रिलेटिव हैं और फिल्ममेकर मोहित सूरी की बहन। उनको लगता है कि उनके साथ नेपोटिजम का उलटा हो गया। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि पूजा भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म से निकाल दिया था। इसके बाद उनके पिता महेश भट्ट भी काम नहीं दे पाए। स्माइली ने बताया कि उस वक्त सब इमरान हाशमी को हीरो बनाने में लगे थे। हालांकि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं।
निकाले जाने का नहीं है दुख
कलयुग में स्माइली पर फिल्माया गया गना जिया धड़क-धड़क सबसे ज्यादा हिट हुआ था। उन्होंने बताया कि फिल्म चल गई तो वह उड़ रही थीं। उन्हें लग रहा था कि बहुत फिल्में साइन करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके मामा की बेटी पूजा भट्ट ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया फिर मामा महेश भट्ट भी फिल्में नहीं दे सके। सिद्धार्थ कनन के शो पर स्माइली बोलीं, पूजा ने अपनी पहली फिल्म हॉलिडे से मुझे निकाल दिया था। मैं खुश हूं कि निकाल दिया गया क्योंकि मुझे कलयुग मिल गई जो कि हिट थी।
पूजा की वजह से नहीं दी फिल्म
स्माइली ने बताया कि पूजा भट्ट उनके बारे में एक मीडिया हाउस के कॉलम में काफी उलटा-सीधा लिखती रहती थीं। इस वजह से स्माइली डिप्रेशन में आ गई थीं। इसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें कलयुग में काम दिया। स्माइली ने बताया कि उस वक्त सोनी राजदान ने भी सपोर्ट किया था। स्माइली बोलीं, कलयुग के बाद भट्ट साहब भी मुझे और फिल्में नहीं दे पाए क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की सुननी थी। मैं उनको दोष नहीं दे सकती।
खाने को भी नहीं थे पैसे
स्माइली ने बताया कि उन्होंने पूजा से कभी नहीं पूछा कि निकालने की वजह क्या थी। हालांकि 6 महीने में काफी कुछ सीखा। उसके बाद जो कुछ हुआ वह काफी ट्रॉमैटिक था। स्माइली ने बताया कि उनके भाई मोहित ने भी फिल्में नहीं दे पाईं पर वह अपना करियर बना रहे थे। वह उनको दोष नहीं देना चाहतीं क्योंकि सबकी अपनी जर्नी होती है। स्माइली ने बताया कि वह डिप्रेशन झेल चुकी हैं, उनके पति अचानक छोड़कर चले गए और घरवालों ने मानसिक बीमार कहा। कोविड में एक ऐसा टाइम भी था जब उनके खाने के लिए खाना नहीं होता था लेकिन उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी। स्माइली ने कहा जीवन के अनुभव से सीखा है कि अगर इंसान सफल होता है तो उसकी लोग हर गलती माफ कर देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।