Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD Release Date Changed Prabhas Movie Affected by Lok Sabha Elections

Kalki 2898 AD की रिलीज डेट में फिर बदलाव? जानिए अब कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म!

  • Kalki 2898 AD New Release Date: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद अब फैंस को उनकी अगली फिल्म 'कल्कि' का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच उनकी अगली फिल्म के पोस्टपोन होने की खबर आई है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 April 2024 06:48 AM
share Share

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार - सीजफायर' की सक्सेस के बाद अब फैंस की नजर उनकी अगली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पर है। इस मेगा बजट मूवी में प्रभास के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दुलकर सलमान और कमल हासन भी नजर आएंगे। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी यह फिल्म हेवी VFX के साथ अब तक बनी सबसे महंगी भारतीय स्काई-फाई ड्रामा फिल्मों में गिनी जा रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 9 मई को रिलीज होनी थी लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया है।

फिल्म 'कल्कि' की रिलीज डेट में बदलाव

खबर है कि लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट शिफ्ट कर दी है। अपनी एक रिपोर्ट में TOI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि फिल्म को कुछ हफ्ते आगे के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक नई रिलीज डेट 30 मई हो सकती है। इससे प्रभास की फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर स्क्रीन्स का एडवांटेड भी मिलेगा क्योंकि Kingdom of the Planet of the Apes ने 9 मई को ध्यान में रखते हुई बहुत सी स्क्रीन पहले ही रिजर्व कर रखी हैं।

चुनावों के चलते प्रभावित होती कमाई?

सूत्रों के मुताबिक मेकर्स ने डिस्ट्रिब्यूटर्स को रिलीज डेट में बदलाव के बारे में सूचित करना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 13 मई को चुनाव होने हैं और फिल्म की रिलीज डेट 9 मई होने के चलते इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है। वहीं रिलीज डेट 30 मई करने से इसको एक लंबे वीकेंड का भी फायदा मिलेगा। बता दें कि फिल्म 'कल्कि' का टीजर वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था और क्योंकि 'सालार' के बाद प्रभास को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है, इसलिए मेकर्स कल्कि पर रिस्क नहीं लेना चाहते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें