Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkalki 2898 ad release date 27 june deepika padukone prabhas amitabh bachchan new poster

Kalki 2898 AD की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन सिनेमाघरों में आएगी प्रभास-दीपिका की फिल्म

'कल्कि 2898 एडी' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म मेकर्स ने रिलीज की फाइनल डेट अनाउंस कर दी है। हालांकि, कल्कि की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। कुछ दिन पहले फिल्म की रिलीज डेट 9 मई बताई गई थी। अब इसे बदल दिया गया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 April 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

इस साल की सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फैंस का ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। फिल्म मेकर्स ने 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून 2024 यानी गुरुवार को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस के साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज हुआ है।

नाग अश्विन रेड्डी द्वारा निर्देशित यह फिल्म पास्ट और फ्यूचर का परफेक्ट मिक्स होगी। यह फिल्म बात करेगी भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि के बारे में। ऐसी मान्यता है कि भगवान कल्कि कलियुग में अवतार लेंगे। 

प्रभास ने शेयर किया पोस्ट

बता दें, इससे पहले फिल्म मेकर्स ने कुछ वक्त पहले जानकारी दी थी कि फिल्म 9 मई को रिलीज होगी। हालांकि, अब फिल्म एक्टर प्रभास ने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म 27 जून को रिलीज होगी। प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, "Get ready to dive into the FUTURE from June 27th, 2024 in theatres near you।"

 

फिल्म का नए पोस्टर में दिखें ये स्टार्स

प्रभास ने जो फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया उसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण नजर आ रहे हैं। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ दिशा पटानी और कमल हासन भी नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार दीपिका और प्रभास स्क्रीन शेयर करेंगे। बता दें, फिल्म मेकर्स ने कुछ दिन पहले फिल्म में अमिताभ बच्चन के रोल की झलक दिखाई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें